WWE चैंपियन एजे स्टाइल्स ने स्मैकडाउन के ऑफ एयर होने के बाद पूर्व चैंपियन जिंदर महल के खिलाफ मैच लड़ा और जीत हासिल की। स्मैकडाउन और 205 लाइव के ऑफ एयर होने के बाद स्टाइल्स रिंग में लौटे और जिंदर महल को चैलेंज किया। स्मैकडाउन के दौरान जिंदर महल ने अचानक से स्टाइल्स पर अटैक कर दिया था। उम्मीद के मुताबिक एजे स्टाइल्स ने जिंदर महल को डार्क मैच में हराया और क्लैश ऑफ चैंपियंस पीपीवी से पहले अपने टाइटल का बचाव किया। WWE बहुत कम मौकों पर ही किसी पीपीवी के चैंपियनशिप मैच को डार्क सैगमेंट्स में करवाती है। लेकिन जिंदर महल और एजे स्टाइल्स का सामना कई बार हो चुका है, शायद इस वजह से कंपनी ने दोनों के बीच डार्क मैच कराया और फैंस को एजे की जीत के साथ घर भेजा। ऐसा प्रतीत हो रहा है कि एजे स्टाइल्स और जिंदर महल के बीच की दुश्मनी का अंत क्लैश ऑफ चैंपियंस में हो जाएगा। क्लैश ऑफ चैंपियंस में एजे स्टाइल्स की जीत पक्की लग रही है। इसके बाद और रॉयल रम्बल से पहले WWE जिंदर को लेकर कौनसी दिशा तय करेगी, इस बारे में सस्पेंस बना हुआ है। उन्हें टाइटल पिक्चर में ही रखा जाएगा या फिर मिडकार्ड में डाला जाएगा? इस बार के स्मैकडाउन में क्लैश ऑफ चैंपियंस में होने वाले मैचों के प्रीव्यू देखने को मिले। आपको बता दें कि सर्वाइवर सीरीज़ से पहले मैनचैस्टर में हुई रॉ के दौरान एजे स्टाइल्स ने जिंदर महल को हराकर WWE चैंपियनशिप अपने नाम की थी। इस तरह सर्वाइवर सीरीज़ से कुछ दिनों पहले टाइटल चेंज देखकर फैंस हैरानी में पड़ गए थे। इस मैच के नतीजे की वजह से सर्वाइवर सीरीज़ के बड़े मैच में परिवर्तन आ गया था। ब्रॉक लैसनर जहां जिंदर महल के खिलाफ लड़ने वाले थे, वहीं उन्हें फिर एजे स्टाइल्स से लड़ना पड़ा।