समरस्लैम से पहले स्मैकडाउन का अंतिम शो काफी शानदार हुआ। WWE चैंपियनशिप के लिए समरस्लैम में एजे स्टाइल्स और समोआ जो का मुकाबला होना है। इस मैच को इस हफ्ते भी जबरदस्त तरीके से हाइप किया गया। यहां एक रीयूनियन देखने को मिला। एजे स्टाइल्स ने द क्लब के साथ टीम बनाकर हील रैंडी ऑर्टन, समोआ जो और नाकामुरा के साथ मुकाबला किया। इस हफ्ते स्मैकडाउन में समोआ जो और एजे स्टाइल्स के बीच मैच को लेकर बातचीत हुई। समोआ जो लैटर लेकर आए थे और उसमें उन्होंने बहुत कुछ एजे स्टाइल्स की निजी जिंदगी के बारे में कहा।
स्मैकडाउन के ऑफ एयर होने के बाद बैकस्टेज में एजे स्टाइल्स ने समोआ जो पर अटैक किया। फेक लैटर और निजी जिंदगी के बारे में उल्टा बोलने को लेकर एजे स्टाइल्स काफी गुस्से में नजर आए।
फिर द क्लब और एजे स्टाइल्स का मुकाबला रैंडी, नाकामुरा और समोआ जो के साथ हुआ। एजे स्टाइल्स की टीम ने जीत हासिल की। एजे स्टाइल्स ने नाकामुरा को अपना फिनिशिंग मूव मारकर जीत हासिल की। इससे पहले रैंडी ऑर्टन ने कार्ल एंडरसन को आरकेओ मारा लेकिन इसके बाद गैलोज ने शानदार किक रैंडी को मार दी। नाकामुरा ने इसके बाद किंगसाशा गैलोज को मारा लेकिन एजे ने मौका का फायदा उठाकर नाकामुरा को गिरा दिया।
प्री शो में द बार का मुकाबला भी उसोज के साथ हुआ। ये डार्क मैच था। दोनों टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया है। अब 19 अगस्त को समरस्लैम का आयोजन होगा। इसके लिए मंच सज चुका है। फैंस और सभी सुपरस्टार्स इसके लिए तैयार है। एजे स्टाइल्स और समोआ जो के मैच में सभी की नजरें रहेंगी। इसके अलावा रोमन रेंस का मुकाबला भी लैसनर के साथ होगा।
Edited by Staff Editor