इस बार की स्मैकडाउन कई मायनों में अच्छी रही, और यहाँ आज का मेन इवैंट था रोमन रेन्स vs ल्यूक गैलोस का मैच। लड़ाई के अंत में रोमन रेन्स की डिसक्वालिफ़िकेशन से जीत हुई। इसके बाद रेन्स और एजे स्टाइल्स के बीच लड़ाई हो गई। फिर स्मैकडाउन ऑफ एयर हो गई, पर उसके बाद अरेना में मौजूद लोगों के लिए स्मैकडाउन का अंत नहीं हुआ था। इसके बाद भी रेन्स और एजे के बीच भयंकर लड़ाई हुई। वहाँ कार्ल एंडरसन और ल्यूक गैलोस द उसोस से लड़े। एजे और रेन्स को छुड़ाने के लिए कई रेफ्री को रिंग में आना पड़ा। इसके बाद इन लोगों ने एजे और रेन्स को पकड़ा, और ये दोनों फिर भी नहीं रुके। रिंग में एक बार एजे ने रेन्स को चेयर से पीटा, और रेन्स रिंग से बाहर चले गए। फिर रेन्स ने वापसी की और वो भी चेयर लेकर एजे पर हावी हो गए, वहीं क्लब vs उसोस पब्लिक के बीच में लड़ रहे थे। अंत में रेन्स ने एजे को चेयर से पीटा, और स्मैकडाउन का अंत हुआ।