WWE स्मैकडाउन का पे-पर-व्यू अगले हफ्ते होगा। ऐसे में उससे पहले आज स्मैकडाउन का आखिरी एपिसोड देखने को मिला। जिसमें कुछ अच्छे मैच और सैगमेंट्स देखने को मिले। स्मैकडाउन और WWE 205 लाइव के ऑफ एयर होने के बाद WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए डीन एम्ब्रोज़ का सामना द मिज़ के साथ हुआ। इस मैच की सबसे खास बात थी कि इसमें रैफरी स्मैकडाउन के जनरल मैनेजर डैनियल ब्रायन बने हुए थे। मैच में मिज़ की पत्नी मरीस ने दखल दी, जिसकी वजह से उन्हें बाहर जाने को कह दिया गया। उसके बाद डीन ने द मिज़ को डर्टी डीड्स देकर मैच को अपने नाम किया। स्मैकडाउन में द मिज़ और डीन एम्ब्रोज़ की दुश्मनी काफी समय से चली आ रही है। मिज़ ने रिंग के अंदर डीन एम्ब्रोज़ की गर्लफ्रैंड रैने यंग को लेकर अभद्र टिप्पणी की थी, जिसके बाद रैने ने मिज़ को थप्पड़ जड़ा था। उसके बाद से डीन और मिज़ की दुश्मनी की शुरुआत हुई। 2017 के पहले स्मैकडाउन लाइव के एपिसोड में डीन ने मिज को हराकर इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप अपने नाम की। वहीं द मिज़ भी कई मौकों पर डैनियल ब्रायन की काफी बेइज्जती कर चुके हैं। उन्होंने टॉकिंग स्मैक, स्मैकडाउन लाइव के दौरान उनकी कई बार बेइज्जती की है। ऐसे में फैंस डैनियल ब्रायन को रैफरी के भेष में देखकर काफी खुश हुए होंगे। स्मैकडाउन का अगला पे-पर-व्यू एलिमिनेशन चैंबर है, जो अगले भारतीय समयानुसार सोमवार को होगा। जिसमें एलिमिनेशन चैंबर मैच में जॉन सीना 5 अन्य रैसलरोें के साथ WWE चैंपियनशिप डिफेंड करते नजर आएंगे। इसके अलावा पीपीवी में विमेंस चैंपियनशिप और टैग टीम चैंपियनशिप भी डिफेंड की जाएगी।