ब्रांड विभाजन के बाद आज का स्मैकडाउन लाइव का एपिसोड कुछ खास नहीं था। लेकिन ऑफ एयर होने के बाद इस इवेंट में काफी मजेदार चीजें सामने आई। बैरन कॉर्बिन, सैमी जेन, नाकामुरा, डॉल्फ जिगलर सभी यहां नजर आए। ये कह सकते है कि लाइव एपिसोड के बाद का ऑफ एयर शो अच्छा जाना जरूरी था क्योंकि लाइव शो इतना खास नहीं था। आज के स्मैकडाउन लाइव में भी काफी कुछ अलग हुआ। जिंदर महल का रैंडी ऑर्टन को मारकर बैल्ट लेकर भाग जाना। नाकामुरा का प्रोमो, विमेंस चैंपियनशिप मैच, रैंडी और एरिक रोवन का मैच। ये सब फैंस को काफी पसंद आए। हालांकि इन सब का अंदाजा ही सभी को था। ऑर्टन का मैच सबसे सही था। क्योंकि उन्हें रविवार को पेबैक में हाउस ऑफ हारर में चैंपियनशिप के लिए खेलना है। और विमेंस चैंपियनशिप जो कि अंत में हुआ। जो की एक फैसन बन गया है। इसी की वजह से पूरे विमेंस डीविजन में दखलअंदाजी हो जाती है। जिस तरीके से लाइव शो खत्म हुआ, फैंस को उम्मीद थी कि ऑफ एयर जाने के बाद कुछ अच्छा होगा। ऑफ एयर होने के बाद बैरन कॉर्बिन ने टॉकिंग स्मैक शो में सैमी जेन को जमकर पीटा। वहीं नाकामुरा का मुकाबला डॉल्फ जिगलर के साथ हुआ। टॉकिंग स्मैक शो में सैमी जेन ने कॉर्बिन के बारे में काफी कुछ उल्टा कहा। NXT के दिनों के बारे में चर्चा करते हुए उन्होंने उऩके कैरेक्टर पर सवाल उठाए। इस बात पर कॉर्बिक को काफी गुस्सा आ गया। उन्होंने बुरी तरह सैमी जेन को पीट दिया। इसके अलावा एक शानदार मैच नाकामुरा और जिगलर के बीच हुआ। नाकामुरा ने सैमी जेन को इस मैच में हरा दिया। यहां पर नाकामुरा का खतरनाक स्टाइल देखने को मिला। अब मजेदार बात ये होगी की जब मेन रोस्टर में जब नाकामुरा फाइट करेंगे तो क्या वहां पर नाकामुरा का मजबूत स्टाइल्स जारी रहेगा या नहीं। जिस हिसाब से आज का स्मैकडाउन लाइव का शो था। उससे फैेंस काफी निराश होंगे। ब्लू ब्रांड को आगे आने वाले शो में जरूर कुछ नया करना चाहिेए। क्योंकि रॉ को हमेशा से फैंस काफी पसंद करते है। वैस एक बात ये भी है कि अब फाइनली स्मैकडाउन में नाकामुरा को पुश दे देना चाहिए। हो सकता है इससे कुछ नया हो जाए। अब सैमी जेन और बैरन कॉर्बिन के बीच फिउड शुरू हो चुके ही। अब इसमें स्मैकडाउन को कुछ नया डालना चाहिए। क्योंकि ये एक अच्छी फाइट हो सकती है।