इस बार की स्मैकडाउन में फिर से रोमन रेन्स और सैथ रॉलिन्स मौजूद नहीं थे, और इससे पता चलता है की आने वाले समय में ये दोनों शायद रॉ में ही रहेंगे। इस बार यहाँ कुछ बेहतरीन लड़ाई हुई। लेकिन सबको मेन इवैंट काफी अच्छा लगा, इस मैच में सिज़ेरो, सेमी ज़ेन और डीन एम्ब्रोज़ का सामना अल्बर्टो डैल रियो, केविन ओवन्स और क्रिस जैरीको से हुआ। इस लड़ाई में काफी गिमिक थी, और लोगों को ये मैच काफी अच्छा भी लगा, यहाँ अंत में टीम डीन की जीत हुई। इसके बाद टीवी कैमरा बंद हो गए, और आज का डार्क मेन इवैंट हुआ। इस इवैंट में द क्लब ने आते ही डीन एम्ब्रोज़ को घेर लिया और पीटा, फिर वहाँ रोमन रेन्स आ गए, उसके बाद वहाँ सैथ रॉलिन्स भी आए इस बार लोगों ने रेन्स के लिए काफी चीयर किया, जो बूज़ से काफी ज़्यादा था। इस बार की स्मैकडाउन को लेकर कहा जा सकता है की जॉन सीना, एजे स्टाइल्स जैसे स्टार्स स्मैकडाउन और रोमन रेन्स और सैथ जैसे स्टार्स रॉ में जाते हुए दिख रहे हैं।