WWE स्मैकडाउन के ऑन एयर होने से पहले पूर्व टैग टीम चैंपियन हीथ स्लेटर और रायनो ने मोजो राउली के साथ टीम बनाकर विक्टर और कॉनर की द एस्सेंशन और एडन इंग्लिश को हराया।
वहीं स्मैकडाउन और 205 लाइव के ऑफ एयर होने के बाद द मिज़ और मरीस एरिना में आए। दोनों ही स्टार्स अपनी शादी की तीसरी सालगिरह को सेलिब्रेट कर रहे थे। तभी ब्रे वायट और रैंडी ऑर्टन ने आकर दखल दिया। रैंडी ऑर्टन ने द मिज़ को RKO दिया और स्मैकडाउन को खत्म किया।
रैसलमेनिया को ध्यान में रखकर शो से पहले और आखिरी में डार्क मैच और सैगमेंट का आयोजन कराया जा रहा है, ताकि रैसलमेनिया को लेकर हाइप क्रिएट किया जा सके। आपको बता दें कि द एस्सेंशन ने पिछले हफ्ते स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियन अमेरिकन एल्फा के खिलाफ मैच लड़ा था। वहीं एलिमिनेशन चैंबर के बाद से हीथ स्लेटर और रायनो टीवी पर नजर नहीं आए हैं। वायट फैमिली के खिलाफ टाइटल हारने के बाद से हीथ स्लेटर और रायनो की पॉपुलैरिटी में गिरावट देखने को मिली है। द मिज़ और मरीस संभावित तौर पर रैसलमेनिया में जॉन सीना और निकी बैला का सामना मिक्स्ड टैग टीम मैच में कर सकती है। इसकी शुरुआत एलिमिनेशन चैंबर से हुई और स्मैकडाउन में ये लड़ाई बढ़ती हुई नजर आ रही है। आज मरीस ने निकी बैला पर नटालिया के खिलाफ हो रहे मैच के दौरान अटैक किया और निकी बैला को मैच हरवाया। वहीं बैटल रॉयल में जॉन सीना को मिज़ की वजह से हार का सामना करना पड़ा। रैंडी ऑर्टन के रैसलमेनिया में ब्रे वायट के खिलाफ लड़ने से इनकार के बाद आज बैटल रॉयल मैच ड्रॉ रहा। अगले हफ्ते एजे स्टाइल्स का सामना ल्यूक हार्पर के साथ होगा। इस मैच को जो भी स्टार जीतेगा और रैसलमेनिया के मेन इवेंट में ब्रे वायट का सामना करेगा।