आज की स्मैकडाउन को देखकर कहा जा सकता है की WWE ने अपनी रेटिंग्स को ज़्यादा गंभीरता से नहीं लिया है। ये हम इस वजह से बोल रहे हैं क्योंकि आज मैच की बुकिंग्स काफी साधारण रही। यहाँ कुछ अच्छे सेग्मेंट थे, पर उनसे रेटिंग पर क्या फर्क पड़ेगा ये आने वाले समय में ही पता चल पाएगा। सैथ रॉलिन्स का मैच जे उसो के साथ था और एजे स्टाइल्स एंजो अमोरे के साथ। पता नहीं किसने ये मैच रखे, पर टीवी पर ये काफी सामान्य मैच दिखे। हाँ सैथ के मैच में डीन एम्ब्रोज़ ने अच्छी कॉमेडी की, पर वो किसी मैच को अच्छा बनाने के लिए कभी भी प्रयाप्त नहीं होता है। आज का मेन इवैंट था सेमी ज़ेन vs क्रिस जैरीको, लड़ाई काफी अच्छी रही, और इसमें सेमी की जीत हुई, पर मैच के बाद केविन ओवान्स ने सेमी को काफी पीटा, और टीवी दर्शकों के लिए स्मैकडाउन का अंत हुआ। लेकिन अरेना में बैठे लोगों के लिए एक और डार्क मेन इवैंट हुआ। इसमें न्यू डे का सामना वॉडविलंस से हुआ। न्यू डे की तरफ से कोफी किंग्स्टन और बिग ई थे, लड़ाई में न्यू डे की जीत हुई, और ऑफ एयर स्मैकडाउन का भी अंत हुआ।