आज की स्मैकडाउन कई लोगों के अच्छी तो कई के लिए सामान्य रही। हमारी नज़र में WWE ड्राफ्ट से पहले कुछ भी नया नहीं कर रही है, जो एक चिंता का विषय बनता जा रहा है। बाकी चीज़ें तो रेटिंग्स से पता चलेंगी। आज स्मैकडाउन का मेन इवैंट डीन एम्ब्रोज़ और केविन ओवन्स के बीच होना था, पर सैथ रॉलिन्स के बीच में आने के बाद ये मैच पूरा नहीं हुआ, इसके बाद सेमी ज़ेन डीन के बचाव में आ गए। फिर इन चारों के बीच एक टैग टीम मैच बन गया, जिसमें अंत में जीत टीम सैथ की हुई। उसके बाद टीवी दर्शकों के लिए स्मैकडाउन का अंत हुआ, पर अरेना में बैठे लोगों के लिए स्मैकडाउन का एंड नहीं हुआ था। आपको बता दें की स्मैकडाउन टेपिंग्स मंगलवार को होती है, और उसी दिन सेमी ज़ेन का जन्मदिन भी था। इस टैग टीम मैच के खत्म होने के बाद डीन एम्ब्रोज़ ने सेमी के जन्मदिन का जश्न मनाया। इस बार हमेशा की तरह कोई बड़ी लड़ाई नहीं हुई। अरेना में बैठे लोगों के लिए ये काफी निराश करने वाली बात रही होगी। वैसे इसके अलावा भी स्मैकडाउन उतनी आकर्षक नहीं रही। शेन मैकमैहन को कमिश्नर के रूप में अब स्मैकडाउन पर काफी काम करना होगा।