आज की स्मैकडाउन कल की रॉ की तुलना में बराबर ही अच्छी रही, यहाँ रैंडी ऑर्टन ने जैसे हीथ स्लेटर को पीटकर ब्रॉक लैसनर को मैसेज भेजा उससे साफ हो गया है की समरस्लैम कितना रोचक होने वाली है। विमेन्स डिवीज़न भी काफी अच्छा कर रहा है। और नओमी की वापसी से उनके फैंस काफी खुश दिखे। दूसरी ओर हीथ स्लेटर की कॉमेडी भी लोगों को रॉ के साथ-साथ स्मैकडाउन में भी एंटरटेन करती है। आज का मेन इवैंट था अल्बर्टो डैल रियो और जॉन सीना के बीच, इस लड़ाई में तुरंत सीना की जीत हुई। पर बाद में एजे ने सीना को थोड़ा पीटा, लेकिन सीना ने वापसी करके एजे की काफी पिटाई की। उसके बाद स्मैकडाउन ऑफ एयर हो गई। पर अरेना में बैठे लोगों के लिए स्मैकडाउन का अंत नहीं हुआ था। यहाँ रॉ से रोमन रेन्स और सैथ रॉलिन्स आए, और अरेना में बैठे लोगों के अनुसार दोनों को बराबर रैस्पोंस मिला। लड़ाई में दोनों ही काफी अच्छा दिखे। लेकिन अंत में रेन्स की स्पीयर और सुपरमैन पंच से जीत हुई। बार-बार रॉ और स्मैकडाउन स्टार्स कहीं भी दिख रहे हैं। इसका मतलब आने वाले समय भी ये सिलसिला चलता रहेगा। जो अरेना में बैठे लोगों के लिए अच्छी बात है।