WWE स्मैकडाउन को एजे स्टाइल्स के रूप में नया चैंपियन मिल गया है। एजे स्टाइल्स WWE में आने के बाद दूसरी बार चैंपियन बने हैं। स्मैकडाउन लाइव के मेन इवेंट मैच में स्टाइल्स ने जिंदर महल को हराया और नए WWE चैंपियन बने। ऑफ एयर होने के बाद एजे स्टाइल्स ने रिंग से उतरकर फैंस का अभिवादन किया। एजे स्टाइल्स रैम्प के दोनों ओर खड़े फैंस से जाकर मिले, किसी फैन से उन्होंने हाथ मिलाया तो किसी को गले लगाया। आखिर में रैम्प पर जाकर उन्होंने अपने खास अंदाज में चैंपियनशिप बैल्ट को ऊपर उठाकर फैंस का अभिवादन किया। इस दौरान एरीना के फैंस लगातार एजे, एजे, एजे के चैंट्स किए जा रहे थे।
इससे पहले हुए मैच में जिंदर महल और एजे स्टाइल्स के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। मैच के बीच-बीच में सुनील और समीर सिंह ने दखल देने की कोशिश की, लेकिन एजे स्टाइल्स ने उनपर ही अटैक कर दिया। जिंदर महल ने एजे को खल्लास देकर मैच जीतने की कोशिश की। एजे ने पैर रोप पर रखकर खुद को बचाया, उसके बाद एजे ने फिनोमिनल फोरआर्म देकर मैच और टाइटल जीता। अब सर्वाइवर सीरीज़ में एजे स्टाइल्स का सामना चैंपियन vs चैंपियन मैच में ब्रॉक लैसनर के साथ होगा। 40 साल के एजे स्टाइल्स WWE में आने के बाद दूसरी बार चैंपियन बने हैं। एजे स्टाइल्स 2016 के रॉयल रम्बल में नजर आए, ये उनका WWE डैब्यू था। स्टाइल्स ने 3 नंबर पर एंट्री और उनके सबसे तगड़ा समर्थन मिला। उसके बाद एजे स्टाइल्स क्रिस जैरिको के साथ दुश्मनी में नजर आए। उसके बाद वो रोमन रेंस के साथ भी दुश्मनी में रहे। पिछले साल 11 सितंबर को WWE बैकलैश पीपीवी में डीन एम्ब्रोज़ को हराकर एजे स्टाइल्स WWE चैंपियन बने। एजे स्टाइल्स ने 140 दिन तक टाइटल अपने पास रखा और रॉयल रम्बल में उन्हें जॉन सीना के हाथों के जबरदस्त मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था।