आज की स्मैकडाउन कई मायनों में एतिहासिक रही, यहाँ WWE ने दो नई बैल्ट इंट्रड्यूस की, एक बैल्ट विमेन्स टाइटल है, और दूसरा स्मैकडाउन की टैग टीम बैल्ट टाइटल है।
इसके अलावा भी यहाँ कई अहम स्टोरी थी, जिनमें टैग टीम चैंपियनशिप के लिए होने वाले टूर्नामेंट काफी खास था। पहले राउंड में अमेरिकन एल्फा, द उसोस की जीत हुई।
एजे स्टाइल्स ने अपनी समरस्लैम जीत की काफी बातें की, और उन्होने कहा की अब जॉन सीना का समय चला गया है और वो कंपनी के नए चहरे हैं। लोग उम्मीद कर रहे थे की जॉन सीना इस सब के बात आएंगे लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ।
आज का मेन इवैंट एजे स्टाइल्स vs डॉल्फ ज़िगलर के बीच हुआ और इस बेहतरीन मैच में एजे स्टाइल्स की जीत हुई, इसके बाद स्मैकडाउन ऑफ एयर हो गई, पर अरेना में बैठे लोगों के लिए WWE ने एक बेहतरीन मैच प्लैन किया था।
यहाँ जॉन सीना, रोमन रेन्स और डीन एम्ब्रोज़ का मुक़ाबला सैथ रॉलिन्स, ब्रे वायट और एरिक रोवन की टीम से हुआ। लोगो के अनुसार ये एक काफी करीबी मैच था, और अंत में जीत टीम सीना की हुई।
फैंस द्वारा पोस्ट की गई फोटो और वीडियो:
#SmackDownLIVE dark match
— Dante LaBrie (@TiefBlauX17) August 24, 2016
Cena, Reigns, Ambrose v Wyatt, Rowan, and Rollins pic.twitter.com/iAYtZOramP
The finish of the #sdlive dark match pic.twitter.com/qB0Tbs7Zan
— Heel Face (@TheHeelFace) August 24, 2016