इस बार की रॉ में कई बेहतरीन सेग्मेंट हुए, इन सेग्मेंट में ब्रॉक लैसनर और गोल्डबर्ग के सेग्मेंट को लोग एतिहासिक बोल रहे हैं। दोनों पॉल हेमन और गोल्डबर्ग ने माइक पर बेहतरीन प्रोमो दिया। ब्रॉक लैसनर भी काफी अच्छे लग रहे थे, और उनका हील के रूप में दिखना भी अपने आम में अलग है। ब्रॉक, पॉल और गोल्डबर्ग ने लोगों को इतना एंटरटेन किया की लोग कई बार यहाँ चैंट करते हुए दिखे। इतनी बेहतरीन रॉ के बाद स्मैकडाउन से उम्मीद थी की वो कुछ बेहतरीन करेगी, और हुआ भी ऐसा ही। कल स्मैकडाउन ने काफी अच्छा शो दिया, और यहाँ रॉ की तरह काफी अच्छे सेग्मेंट थे। सबको दो वापसी का काफी बेसब्री से इंतज़ार था, पहली अंडरटेकर की वापसी और दूसरी एज का कमबैक। कह सकते हैं की एज की वापसी पर पूरी जनता ही पागल हो गई। लेकिन अंडरटेकर की वापसी उनसे भी अच्छी रही। अंडरटेकर कल यहाँ किसी लड़ाई में शामिल होने नहीं बल्कि स्मैकडाउन टीम का सर्वाइवर सीरीज़ में होने वाले ट्रेडिश्नल मैच से पहले इस टीम का उत्साह बढ़ाने आए थे। कुछ साफ नहीं हुआ की अब अंडरटेकर कब वापसी कर रहे हैं, लेकिन कहा जा सकता है की वो काफी अच्छी शेप में थे। और निश्चित ही वो जल्द लड़ते हुए दिखाई दे सकते हैं। इस सेग्मेंट के बाद स्मैकडाउन ऑफ एयर हो गई, और टीवी पर बैठे लोगों के लिए स्मैकडाउन का अंत हुआ। लेकिन WWE ने अपने अरेना में बैठे दर्शकों के लिए कुछ और भी सोचा था। कल यहाँ ऑफ एयर होने के बाद जेम्स एल्सवर्थ का मैच लोकल रैसलर रिकी मार्टिनेज़ से हुआ, जहां एल्सवर्थ की जीत हुई।