रॉ और स्मैकडाउन लाइव के ऑफ एयर होने के बाद दोनों ही शोज़ में डार्क मैच होते हैं। जहां बेबीफेस क्राउड को खुश करने के लिए हमेशा ही की धुनाई करते है।
कल रॉ मेंं जॉन सीना और एजे स्टाइल्स को डार्क मैच के लिए आना था, लेकिन वो नहीं आए। अभी तक ये साफ नहीं हो पाया है कि वो दोनों किस काऱण की वजह से नहीं आए। रॉ ऑफ एय़र होने के बाद सैथ रॉलिंस WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के मैच में मिले धोखे की वजह से गुस्से और कंफ्यूज़़न में नजर आए।
स्मैकडाउन लाइव के बाद हुआ डार्क मैच में जॉन सीना और रोमन रेंस ने टैग टीम बनाकर ब्रे वायट और सैथ रॉलिंस से मुकाबला किया। जॉन सीना समरस्लैम के बाद से स्मैकडाउन में नजर नहीं आए हैं। हमने आपको पहले ही जानकारी दी थी कि जॉन सीना अब नजर नहीं आएंगे क्योंकि वो अमेरिकन ग्रिट के दूसरे सीज़न की तैयारी कर रहे हैं। हालांकि ऐसा कहा गया था कि वो डार्क मैचों में नजर आएंगे।
इस मैच में रोमन रेंस ने सैथ रॉलिंस को स्पीयर देकर जीत हासिल की।
स्मैकडाउन के ऑफ एयर होने के बाद डार्क मैच की वीडियो:
@WrestlingInc The Spear and pin was on Rollins! Sorry smh pic.twitter.com/9nwgSNXTbp
— Samoan Joseph (@_imsoshive_) August 31, 2016
ऐसा कहा जा रहा है कि डार्क मैचों में दूसरे ब्रैंड के रैसलर जल्द ही दिखना बंद हो जाएंगे। शायद इसकी शुरुआत इस हफ्ते से हो चुकी है।ये साफ नहीं हो पाया है कि रॉ के स्टार अगले हफ्ते के स्मैकडाउन में नजर आना बंद हो जाएंगे। डार्क मैच जिस शो के दौरान होगा, उसमें सिर्फ उसी के स्टार्स नजर आएंगे। हालांकि इससे फैंस को कोई ज्यादा फर्क नहीं पड़ने वाला है। ऐसा होने से WWE को थोड़ी आसानी हो जाएगी क्योंकि उसे जरा से मैच के लिए स्टार्स को एक शहर से दूसरे शहर में भेजना नहीं पड़ा और स्टार्स को भी रैस्ट मिलेगा। वैसे भी WWE सुपरस्टार्स एक हफ्ते में काफी सारे शोज़ करते हैं।
pic.twitter.com/1a8zbqgZPj — Samoan Joseph (@_imsoshive_) August 31, 2016