स्मैकडाउन लाइव के आज हुए इस हफ्ते के एपिसोड के ऑफ एयर होने के बाद एक डार्क मेन इवेंट हुआ और इसमें 6 लोगों के बीच टैग टीम मुकाबला हुआ। स्मैकडाउन की नई टैग टीम चैंपियंस नई वायट फैमिली का सामना अमेरिकन अल्फा और उनके साथी डॉल्फ जिगलर से हुई। जेसन जॉर्डन ने ल्युक हार्पर को पिन करके बेबीफेस टीम के लिए मुकाबला जीता।
मैच के बाद वायट फैमिली में कुछ तनाव दिखा और रैंडी ऑर्टन की ल्युक हार्पर से बहस हो गई। ऑर्टन ने हार्पर को RKO देना चाहा लेकिन हार्पर ने उन्हें रोक दिया। हालांकि बाद में पता चला कि ये सिर्फ एक मज़ाक था और शो के बाद तीनों ने पोज़ भी दिया। लेकिन इस डार्क मेन इवेंट में दर्शकों की संख्या काफी कम रही। जॉन सीना के बिना स्मैकडाउन लाइव के ऑफ एयर इवेंट में ज्यादातर दर्शक घर चले जाते हैं और ये WWE के लिए अच्छी खबर नहीं है। जों सीना की मौजूदगी दर्शकों को बांधकर रखती भाई और फ़िलहाल WWE इस चीज़ में नाकाम हो रही है। ऑफ एयर इवेंट में हमेशा बेबीफेस टीम को जीत मिलती है ताकि दर्शक ख़ुशी-ख़ुशी घर जा सकें। लेकिन उसके पहले का मुख्य शो दर्शकों को थका देता है। स्मैकडाउन लाइव के तुरंत बाद 205 लाइव शो हुआ लेकिन इसमें भी दर्शकों की संख्या नहीं के बराबर रही। दर्शकों को इन मैचों में कोई ख़ास दिलचस्पी नहीं है और इस शो के तीन मैचों में काफी कम लोग दिखे। अब देखना है कि जब जॉन सीना वापसी करेंगे तो क्या दर्शकों की संख्या बढ़ेगी क्योंकि जो भी हो सीना पिछले 11 सालों से कंपनी के चेहरे हैं और WWE को भी ये बात पता है कि सीना वो सुपरस्टार हैं जिनसे काफी कमाई होती है।