रैसलमेनिया को होने में 2 हफ्ते से कम का समय रह गया है, ऐसे में रॉ की तरह ही स्मैकडाउन की टीम भी इसकी तैयारी में पूरी तरह से लगी हुई है। स्मैकडाउन के ऑफ एयर होने के बाद ब्रे वायट, बैरन कॉर्बिन, ल्यूक हार्पर और डीन एम्ब्रोज़ ने डार्क मैच में हिस्सा लिया। WWE चैंपियन ब्रे वायट ने इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के नंबर 1 कंटैंडर बैरन कॉर्बिन के साथ मिलकर टीम बनाई और डीन एम्ब्रोज़,ल्यक हार्पर के खिलाफ मैच लड़ा। दुर्भाग्य से इस मैच में ब्रे वायट और बैरन कॉर्बिन की हार हुई। एम्ब्रोज़ ने बैरन कॉर्बिन को डर्टी डीड्स देकर जीत हासिल की। डीन एम्ब्रोज़ ने रैसलमेनिया से पहले बैरन कॉर्बिन के खिलाफ अच्छा मूमेंटम हासिल कर लिया है।
स्मैकडाउन लाइव के दौरान एक चौंकाने वाली चीज़ देखने को मिली, जब रैसलमेनिया से सिर्फ 12 दिन पहले ही टैग टीम चैंपियन बदल गए। द उसोज़ ने अमेरिकन एल्फा को टैग टीम चैंपियनशिप मैच में हराया और तीसरी बार टैग टीम चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया। स्मैकडाउन लाइव के दौरान मेन इवेंट सैगमेंट में शेन मैकमैहन ने एजे स्टाइल्स को रिंग में आऩे के लिए कहा। स्टाइल्स ने पिछले हफ्ते पार्किंग एरिया में शेन पर अटैक कर दिया था। आज शेन मैकमैहन ने एजे स्टाइल्स ने बदला लिया और उन्हें अनाउंस टेबल पर लिटाकर टॉप रोप के ऊपर से जम्प लगाई। डीन एम्ब्रोज़ और बैरन कॉर्बिन की दुश्मनी पिछले काफी समय से चली आ रही है। आज स्मैकडाउन में ये एलान किया गया है कि इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए डीन एम्ब्रोज और बैरन रैसलमेनिया में आमने सामने होंगे। वहीं ब्रे वायट की बात करें तो रैसलमेनिया में WWE चैंपियनशिप के लिए उनका सामना रैंडी ऑर्टन के साथ होगा। आज रैडी ऑर्टन और ब्रे वायट के बीच एक सैगमेंट देखने को मिला। रैसलमेनिया से पहले अब सिर्फ 1 ही स्मैकडाउन लाइव का एपिसोड होना बाकी है। ऐसे में अगले हफ्ते के स्मैकडाउन लाइव के दौरान सभी मैचों के बिल्डअप देखने को मिलेंगे।