WWE स्मैकडाउन के ऑफ एयर होने के बाद फैंस को 6 मैन टैग टीम मैच देखने को मिला। इस मैच में रैंडी ऑर्टन, एजे स्टाइल्स और नाकामुरा ने टीम बनाकर जिंदर महल, एरिक रोवन और डॉल्फ जिगलर का सामना किया। आखिर में रैंडी ऑर्टन ने एरिक रोवन को RKO देकर मैच अपने नाम किया।
रैसलमेनिया के बाद से जितने भी स्मैकडाउन में डार्क मैच हुए थे, उसमें सिर्फ और सिर्फ डॉल्फ जिगलर Vs नाकामुरा का मैच हो रहा था, लेकिन फैंस को इस बार एक शानदार मैच देखने को मिला। फैंस के लिए सबसे अच्छी बात ये थी कि तीनों ही बेबीफेस रैंडी ऑर्टन, एजे स्टाइल्स और नाकामुरा का स्मैकडाउन में मैच नहीं हुआ। आज हुए स्मैकडाउन लाइव के मेन इवेंट मैच में केविन ओवंस और क्रिस जैरिको के बीच यूएस चैंपियशिप का रीमैच देखने को मिला। पेबैक में केविन ओवंस के खिलाफ मैच जीतकर क्रिस जैरिको ने खिताब अपने नाम कर लिया था। लेकिन 2 ही दिन बाद केविन ओवंस ने बदला लेते हुए टाइटल फिर से हासिल कर लिया। चैंपियनशिप जीतने के बाद भी केविन ओवंस का गुस्सा शांत नहीं हुआ और उन्हें जैरिको को बुरी तरह से मारा। अब क्रिस जैरिको कंपनी से चले गए हैं और केविन ओवंस की टक्कर यूएस चैंपियनशिप के लिए एजे स्टाइल्स के साथ होगी क्योंकि एजे स्टाइल्स कुछ हफ्ते पहले US चैंपियनशिप के नंबर 1 कंटैंडर बने थे। इसके अलावा जिंदर महल और रैंडी ऑर्टन के बीच बैकलैश में होने वाले WWE चैंपियनशिप मैच का एलान कर दिया है। द महाराज जिंदर महल ने सिंगल्स मैच में सैमी जेन को सिंह ब्रदर्स की मदद से हराया। इसके अलावा शो में विंमेंस डीविजन का मैच भी देखने को मिला। स्मैकडाउन का अगला पीपीवी बैकलैश होगा, जोकि 21 मई को होगा। ऐसे में WWE की पूरी नजर बैकलैश के लिए मैचों के बिल्ड अप पर होगी। बैकलैश के लिए WWE चैंपियनशिप, यूएस चैंपियनशिप और टैग टीम चैंपियनशिप मैचों का एलान पहले ही किया जा चुका है।