स्मैकडाउन लाइव के ऑफ एयर होने के बाद क्या हुआ?

WrestlingInc की रिपोर्ट के अनुसार स्मैकडाउन लाइव के खत्म और 205 लाइव के टेपिंग के बाद हुए ब्लू ब्रांड के डार्क मैच में रैंडी ऑर्टन ने भारतीय मूल के WWE चैंपियन जिंदर महल के साथ फिउड को आगे बढ़ाया। मैच के अंत में रैंडी ऑर्टन ने सिंह ब्रदर्स द्वारा दखल दिए जाने के बाद जिंदर महल को डिसक्वालिफिकेशन से हराया। हालांकि एरीना में मौजूद फैंस को इस फैसले से बिल्कुल भी हैरानी नहीं हुई, क्योंकि लगभग महल के हर मैच में उन्हें बचाने के लिए रिंग में आ ही जाते हैं।

रैंडी ऑर्टन और जिंदर महल एक दूसरे से अच्छे से वाकिफ है, क्योंकि पिछले कुछ महीनों से यह आपस में 3 पीपीवी में भिड़ चुके हैं। सबसे पहले इनका मैच बैकलैश में हुआ, उसके बाद मनी इन द बैंक और आखिरी में यह दोनों बैटलग्राउंड में हुए पंजाबी प्रिजन मैच में भिड़े थे। तीनों ही बार जीत महल की हुई, लेकिन हार बार महल को जीतने के लिए किसी न किसी की जरुरत पड़ी। हालांकि बड़े स्टेज पर हुए इनके मैच की तुलना में यह मैच काफी दमदार था और डिसक्वालिफिकेशन से मैच के ख़त्म होने के बावजूद भी फैंस को इस मैच में काफी मजा आया।

रिपोर्ट के अनुसार ऑर्टन जीत के काफी करीब थे, लेकिन सिंह ब्रदर्स ने आकर उनके ऊपर हमला कर दिया और उन्हें नीचे गिरा दिया। इसके बाद मैच को डिसक्वालिफाय कर दिया गया, लेकिन ऑर्टन ने वापसी की और तीनों को गिरा दिया।
ऑर्टन आज हुई स्मैकडाउन का हिस्सा नहीं थे, तो सिंह ब्रदर्स को शिंस्के नाकामुरा के हाथों मैच में हार झेलनी पड़ी और उसके बाद ऑर्टन से मिली मार ने उनका काम बिल्कुल भी आसान नहीं किया।

रैंडी ऑर्टन और जिंदर महल की फिउड खत्म हो चुकी है और आगे जाकर इन दोनों को ही नए प्रतिद्वंदी मिल सकते हैं।