स्मैकडाउन लाइव और 205 लाइव के ऑफ एयर होने के बाद डीन एम्ब्रोज़ हॉस्पिटल से वापिस आ गए। डीन एम्ब्रोज़ ने बाहर आकर फैंस को शुक्रिया किया। तभी बैरन कॉर्बिन ने आकर एक बार फिर डीन एम्ब्रोज़ पर अटैक कर दिया। डीन एम्ब्रोज़ ने बैरन कॉर्बिन के खिलाफ बढ़त बनाई, लेकिन द मिज़, बैरन कॉर्बिन की मदद करने आ गए और फिर दोनों स्टार्स ने मिलकर एम्ब्रोज की पिटाई करना शुरु कर दिया। उसके बाद जॉन सीना डीन एम्ब्रोज़ की मदद करने के लिए आए। उसके बाद दोनों ने मिलकर बैरन कॉर्बिन और द मिज़ की पिटाई की। डीन एम्ब्रोज़ ने कॉर्बिन को डर्टी डीड्स और जॉन सीना ने द मिज़ को एटिट्यूड एडजस्टमेंट(AA) देकर क्राउड को खुश किया। इससे पहले शो के दौरान बैकस्टेज पर बैरन कॉर्बिन ने बुरी तरह से डीन एम्ब्रोज़ को मारा, जिसकी वजह से इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन डीन एम्ब्रोज़ को हॉस्पिटल ले जाना पड़ा। WWE रैसलमेनिया के दौरान डीन एम्ब्रोज और बैरन कॉर्बिन के बीच इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच कराने के बारे में सोच रही है। इसके अलावा जॉन सीना और द मिज़ की दुश्मनी भी अलग से चल रही है। अफवाहें हैं कि मरीस और द मिज़ का सामना जॉन सीना और निकी बैला के साथ रैसलमेनिया में मिक्स्ड टैग टीम मैच में होगा। आज स्मैकडाउन लाइव के दौरान जॉन सीना और निकी बैला का सामना कार्मैला और जेम्स एल्सवर्थ के साथ हुआ। इसके बाद द मिज़ और मरीस ने आकर सीना और निकी पर अटैक कर दिया। अटैक के बाद पूर्व इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन मिज़ ने प्रोमो किया। ये लगातार दूसरा हफ्ता है जब WWE ने इन चारों स्टार्स का आमना सामना किया है। WWE डीन एम्ब्रोज़ और बैरन कॉर्बिन के सैगमेंट और संभावित मैच को काफी अटैंशन दे रही है। द मिज़ और जॉन सीना भी अपनी दुश्मनी को आगे बढ़ाते हुए शानदार प्रोमो दे रहे हैं।