आज समरस्लैम में कोई जीता हो या कोई हारा हो, लेकिन सब मेन इवैंट की बात कर रहे हैं। जिस तरह से WWE ने ब्रॉक लैसनर और रैंडी ऑर्टन के मुक़ाबले की बुकिंग की वो काफी खतरनाक थी।
रैंडी ऑर्टन के फैंस तो इसे लेकर बिलकुल भी खुश नहीं हैं। उनके अनुसार WWE ने बिना किसी वजह के इतना बड़ा रिस्क लिया है। वहीं ब्रॉक लैसनर के फैंस कह रहे हैं की बीस्ट जैसा कोई भी नहीं है।
मेन इवैंट में ब्रॉक की जीत के बाद शेन मैकमैहन रिंग में आए और उन्हे भी ब्रॉक ने F5 दी, उसके बाद समरस्लैम ऑफ एयर हो गई। लेकिन उसके बाद लोगों ने देखा की रैंडी ने शेन की मदद से अपने म्यूज़िक पर चुप चाप एक्ज़िट की।
अरेना में बैठे लोगों के अनुसार पब्लिक इस एंडिंग से खुश नहीं थी। शेन मैकमैहन भी इस बात से हैरान थे की कंपनी के मालिक होने के बाद भी ब्रॉक लैसनर ने उन्हे कोई रैस्पेक्ट नहीं दी।
वैसे ट्विटर पर आज समरस्लैम लगातार कई घंटों तक वर्ल्डवाइड ट्रेंड होती रही। इससे पता चलता है की WWE फैंस इस मेन इवैंट और पूरी समरस्लैम के लिए काफी उत्सुक थे। अब सबकी नज़र इस बात पर ही होगी की रैंडी कब वापसी करते हैं।
Published 22 Aug 2016, 12:46 IST