ऑफ एयर होने के बाद Raw में क्या हुआ?

आज की रॉ कई मायनों में यादगार और काफी अच्छी रही। लोगों को पिछले कुछ हफ्तों से रॉ में वो नयापन या कह सकते हैं की स्टोरी में वो बात नहीं दिख रही थी। इसी वजह से रॉ की रेटिंग्स भी लगातार नीचे जा रही थी, ये भी सुनने में आया था की विंस मैकमैहन रॉ की रेटिंग्स से ज़्यादा खुश नहीं हैं, और वो रॉ में कई बदलाव करना चाहते हैं। इस बार की रॉ में स्टेफनी मैकमैहन और मिक फॉली ने जो कहानी लिखी वो शायद आने वाले समय में WWE की दिशा तय करेगी। लोगों को रोमन रेन्स और रुसेव की कहानी काफी अच्छी लग रही है। वहीं सैथ रॉलिन्स और केविन ओवन्स की कहानी में क्रिस जैरीको का एक अलग एंगल आया है, जो सही में काफी रोचक है। क्रिस जैरीको तो ख़ैर किसी भी कहानी को सुपरहिट कर सकते हैं। लेकिन आज रॉ में कुछ ऐसा हुआ जिसकी बात लोग आने वाले कई सालों तक करेंगे। पॉल हेमन ने रिंग में कई दिनों बाद वापसी करके गोल्डबर्ग को ब्रॉक लैसनर से लड़ने की चुनौती दी। गोल्डबर्ग भी इस बयान के जवाब में अगले हफ्ते रॉ में वापसी कर रहे हैं। आज का मेन इवैंट क्रिस जैरीको vs सैथ रॉलिन्स था, जहां सैथ की जीत हुई, इसके बाद रॉ ऑफ एयर हो गई, लेकिन अरेना में बैठे लोगों ने एक और सेग्मेंट देखा। इसके बाद क्रिस जैरीको और केविन ओवन्स ने सैथ को रिंग में फेंका और उनकी पिटाई होने ही वाली थी की तभी वहाँ सेमी ज़ेन सैथ के बचाव में आए, इसके बाद सैथ ने सेमी का हाथ नहीं मिलाया, और रॉ का अंत हुआ।