रोमन रेंस के खिलाफ रैसलमेनिया 33 का मेन इवेंट मैच हारने के बाद द अंडरटेकर ने रिंग में अपने दस्ताने, हैट और कोट को हटाकर रिंग में रख दिया। उसके बार बैकस्टेज जाते हुए रैम्प पर रुककर द अंडरटेकर ने अपने हाथ हवा में उठाया। उसके बाद WWE रैसलमेनिया 33 खत्म हो पाया। अंडरटेकर के रिंग गीयर रिंग में ही रहे।
एक ट्वीट के मुताबिक, द फीनोम का इन रिंग गीयर एरिना खाली होने के बाद भी रिंग में ही रखा रहा। कैमरा बंद होने के करीब आधे घंटे के बाद भी डैडमैन का कोट, दस्ताने और हैट वहीं रखी रही। आप नीचे दिए ट्वीट में ये सब देख सकते हैं।The Undertaker's gear still laying in the middle of the ring...they're working around it#Wrestlemania pic.twitter.com/mrc4nvAFV4
— DavKind (@DavKind76) April 3, 2017
WWE ने ऐसा द अंडरटेकर के प्रति सम्मान दिखाने के लिए किया होगा। अंडरटेकर करीब 3 दशक से WWE का खास हिस्सा रहे हैं और वो 25 रैसलमेनिया मैचों में भी शिरकत कर चुके हैं। ये आखिरी मौका था जब अंडरटेकर रैसलमेनिया में नजर आए हैं। डैडमैन को मैच हारने के बाद अंदर जाते हुए देखकर दुनिया भर के रैसलिंग फैंस भावुक हो गए थे। रैसलमेनिया 33 के मेन इवेंट मैच में रोमन रेंस और द अंडरटेकर का सामना हुआ। दोनों स्टार्स के बीच जबरदस्त मैच देखने को मिला। दोनों ने रिंग के अंदर और रिंग के बाहर एक दूसरे को चित्त करने की कोशिश की। रोमन रेंस ने अंडरटेकर पर कई बार सुपरमैन पंच और स्पीयर से हमला किया, लेकिन डैडमैन ने जल्दी हार नहीं मानी। आखिर में रोमन रेंस ने स्पीयर देकर मैच जीता और द अंडरटेकर के बड़े रैसलिंग करियर का अंत किया। अंडरटेकर की रिटायरमेंट के बाद ट्विटर पर #ThankYouTaker ट्रैंड करने लगा Published 03 Apr 2017, 11:18 ISTMore than 30 minutes after the end of #WrestleMania 33, Undertaker's iconic trench coat and hat remain in the ring.
Photo: Steve Argintaru pic.twitter.com/OEHkYQ2QTp
— Steve Argintaru (@SteveTSN) April 3, 2017