वर्जीनिया में हुए स्मैकडाउनल लाइव के पीपीवी बैकलैश में काफी सारे चैंपियन बनकर उभरे। बैकी लिंच विमेंस चैंपियन बनी। हीथ स्लेटर और रायनो स्मैकडाउन के टैग टीम चैंपियन बने। एजे स्टाइल्स ने डीन एम्ब्रोज को हराकर WWE वर्ल्ड चैंपियनशिप जीती। बैकलैश में फैंस को न्यू एरा की झलक देखने को मिली। एजे स्टाइल्स ने विवादित तरीके से डीन एम्ब्रोज को हराकर चैंपियनशिप जीत और वो टाइटल को दोनों हाथों में उठाए हुए थे, जब शो खत्म हुआ। बैकलैश पीपीवी का अंजाम कुछ ऐसा हुआ, जिसके बारे में किसी ने भी नहीं सोचा होगा। पीपीवी में कोई भी डार्क मैच नहीं था। काफी लोगों को लगा था कि इवेंट के दौरान या बाद में जॉन सीना आएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। बैकलैश के ऑफ एयर होने के बाद एजे स्टाइल्स बैकस्टेज चले गए। उसके बाद डीन एम्ब्रोज अपने म्यूजिक के बाद लॉकर रूम में चले गए। बैकलैश स्मैकडाउन का पहला पीपीवी था औऱ इसने फैंस को निराश नहीं किया। शेन मैकमैहन और डैनियल ब्रायन ने कहा कि स्मैकडाउन लाइव ने हमारे विरोधियों की दिक्कतें बढ़ा दी है। WWE ने फैंस से ट्विटर पर पूछा कि क्या उन्हें बैकलैश पसंद आया। 68% लोगों ने हां में जवाब दिया। बैकलैश में बैकी लिंच ने एलैक्सा ब्लिस, कार्मैला, नेओमी, नटाल्या, निकी बैला को हराकर विमेंस चैंपियनशिप जीती। बैकी लिंच ने अपनी जीत के बाद ट्वीट किया Massive respect to all the women that I shared the ring with tonight. Poured their heart and souls into that fight. #SDLive #WWEBacklash? Becky Lynch (@BeckyLynchWWE) September 12, 2016 (मैंने जिन भी महिला रैसलरों के साथ रिंग साझा की, मैं उनकी काफी इज्जत करती हूं। सभी ने आज की फाइट में अपना सबकुछ लगा दिया) स्लेटर और रायनो ने टैग टीम चैंपियनशिप अपने नाम की। इस जीत के साथ ही हीथ स्लेटर रॉ और स्मैकडाउन की टैग टीम टाइटल जीतने वाले पहले रैसलर बन गए। अपनी पत्नी की मदद से द मिज ने इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप जीती। मरीस ने डॉल्फ जिगलर के चेहरे पर स्प्रे किया। जिसके बाद मिज ने जिग्लर को स्कल क्रशिंग फिनाले दिया और 3 काउंट करवाकर जीत हासिल की। मेन इवेंट में एजे स्टाइल्स ने डीन को हराकर WWE का सबसे बड़ा खिताब अपने नाम किया। एजे स्टाइल्स ने डीन एम्ब्रोज को स्टाइल्स क्लैश के जरिए हराकर अपना पहला WWE टाइटल जीता।