WWE रॉ के एक्सक्लूज़िव पीपीवी में कई सारे धमाकेदार मैच देखने को मिले। जिस मैच के परिणाम से सभी को हैरानी हुई तो ब्रॉन स्ट्रोमैन के खिलाफ रोमन रेंस की एकतरफा हार रही। ब्रॉन स्ट्रोमैन ने मैच के दौरान रोमन रेंस को आसानी से हरा दिया। इस दौरान रोमन रेंस के कंधे पर पट्टी बंधी हुई थी और लग रहा था कि वो पूरी तरह से मैच लड़ने के लिए फिट नहीं हैं। रोमन रेंस पर मैच में मिली जीत के बाद भी ब्रॉन स्ट्रोमैन का दिल नहीं भरा। उन्होंने स्टील स्टैप्स उठाकर पहले से घायल रोमन रेंस पर सिर पर वार किया। उसके बाद स्ट्रोमैन ने स्टैप्स को रोमन रेंस के पेट पर मारा। स्ट्रौमैन द्वारा किए गए लगातार अटैक की वजह से रोमन रेंस को खून आने लगा। आपको बता दें कि रैसलमेनिया के बाद दूसरी रॉ में ब्रॉन ने रोमन रेंस को बैकस्टेज इंटरव्यू के समय बहुत बुरी तरह मारा था। उन्होंने रोमन रेंस को स्ट्रैचर से नीचे सीढि़यों में फेंका और उसके बाद रोमन रेंस की एंबुलेंस को ही पलटा दिया। मैच के बाद रोमन रेंस लहूलुहान होकर बैकस्टेज एंबुलेंस की ओर जा रहे थे। जब रोमन रेंस वहां जा रहे थे तो उन्होंने ब्रॉन स्ट्रोमैन के आकर घात लगाने के बारे में अंदाजा हो गया। रोमन रेंस जल्दी से हट गए और ब्रॉन स्ट्रोमैन ने जोर से अपना कंधा एंबुलेंस के दरवाजे पर मारा। ब्रॉन स्ट्रोमैन का प्रहार इतना तेज था कि एंबुलेंस का दरवाजा दूर चला और ब्रॉन स्ट्रोमैन सामने जा गिरे। रोमन रेंस ने उसके बाद खुद को संभालते हुए ब्रॉन स्ट्रोमैन को मारा और उनसे बदला लिया। WAIT A MINUTE! @BraunStrowman just tried to take @WWERomanReigns out, but ran right through the ambulance door! #WWEPayback #RawTalk pic.twitter.com/TPXnOQNJEo — WWE Network (@WWENetwork) May 1, 2017 फैंस को उम्मीद नहीं थी कि रोमन रेंस को ब्रॉन स्ट्रोमैन के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। अब सभी की नजरें कल होने वाली रॉ पर टिक गई हैं। रॉ में ब्रॉन स्ट्रोमैन और रोमन रेंस के बीच कोई सैगमेंट होगा या फिर ब्रॉक लैसनर को चैंपियनशिप के लिए कौन चैलेंज करेगा, इस बात का अंदाजा मिलेगा।