ऑफ एयर होने के बाद Raw में क्या हुआ?

आज की रॉ कई मायनों में अच्छी रही, और कई मायनों में इसमें कोई नई बात नहीं थी। लोगों को ये रॉ कैसी लगी ये तो रेटिंग्स के आने पर ही पता चलेगा। वैसे पिछले कुछ समय से रेटिंग्स ज़्यादा अच्छी नहीं दिख रही हैं। रोमन रेन्स फैंस को उनका यूएस चैम्पियन बनना काफी समय बाद एक राहत की खबर है। वो मनी इन द बैंक से ही मेन कहानी में नहीं थे, और नाही उनके पास कोई बैल्ट नहीं थी। आज की रॉ में भी रुसेव को उनका रीमैच रोमन रेन्स के साथ मिला। और जैसी उम्मीद थी लड़ाई रही भी वैसी ही रही। इस लड़ाई में रुसेव और रोमन रेन्स लड़ते-लड़ते ये भी भूल गए की डबल काउंट आउट हो गया है। वैसे इस मैच का कोई रिज़ल्ट नहीं आया पर रुसेव की रोमन रेन्स ने फिर काफी पिटाई कर दी, किसी ने उम्मीद नहीं की थी की रुसेव जैसे स्टार को रोमन इतना परेशान करेंगे। आज का मेन इवैंट केविन ओवन्स, क्रिस जैरीको vs एंजो और कैस के बीच हुआ, इसमें टीम जैरीको की जीत हुई, इसके बाद रॉ ऑफ एयर हो गई, लेकिन अरेना में मौजूद लोगों ने रुसेव को बैकस्टेज देखा। उन्होने गुस्से में बैकस्टेज काफी तोड़फोड़ की, उनके साथ लाना भी थी। रुसेव को इस बात गुस्सा था की वो फिर से चैम्पियन बनने का मौका चूक गए। अब देखते हैं की WWE इस कहानी को आगे कैसे ले जाती है। वैसे फैंस को ये कहानी काफी अच्छी लग रही है। और रोमन भी फिर से अच्छे दिख रहे हैं।

youtube-cover