आज WWE रॉ में सब कुछ नई बैल्ट यूनिवर्सल चैंपियनशिप के आस-पास ही घूमता रहा। यहाँ फिन बैलर के टाइटल छोड़ने के बाद इस टाइटल के लिए कॉम्पटिशन हुआ, जिसमें रोमन रेन्स, केविन ओवन्स, सैथ रॉलिन्स और बिग कैस विजेता बने।
आज का मेन इवैंट रोमन रेंस और क्रिस जैरीको के बीच था, और कहना पड़ेगा ये मैच काफी अच्छा रहा। यहाँ दोनों स्टार्स ने अपने सभी मुव्स खेले और अंत तक ऐसा लग रहा था की कोई भी जीत जाएगा, लेकिन जीत रेन्स की हुई।
इसके बाद रॉ ऑफ एयर हो गई, और टीवी दर्शकों के लिए शो का अंत हुआ। लेकिन अरेना में बैठे लोगों के लिए WWE ने एक ऐसा मैच सोच रखा था, जिसमें कुछ स्मैकडाउन स्टार्स भी शामिल थे।
जी हाँ स्मैकडाउन से जॉन सीना और डीन एम्ब्रोज़ की टीम का सामना स्मैकडाउन के ही एजे स्टाइल्स और रॉ के सैथ रॉलिन्स से हुआ। इस लड़ाई में टीम सीना की जीत हुई।
अरेना में बैठे लोगों के अनुसार ये काफी अच्छा मैच था, और यहाँ सभी बड़े मुव्स देखने को मिले। आपको ये भी बता दें की ऑफ एयर होने के बाद जो भी मैच होते हैं वो बस अरेना में बैठे दर्शकों के लिए ही कराए जाते हैं। ये मैच भी कभी टीवी पर टेलेकास्ट नहीं होते हैं।
#RAW Dark Match: John Cena & Dean Ambrose vs AJ Styles & Seth Rollins! pic.twitter.com/lqwSulWYLs
— Riz. (@johncenaAm) August 23, 2016