इस बार की रॉ काफी समय बाद अच्छी रही, ये लोगों को कितनी अच्छी लगी इस बात का पता तो रेटिंग्स के बाद ही चलेगा। यहाँ कुछ बेहतरीन मैच भी हुए, और आज का मेन इवैंट कोई मैच नहीं था। जी हाँ, इस बार का मेन इवैंट था विंस मैकमैहन, शेन मैकमैहन, और स्टेफनी मैकमैहन का सेग्मेंट। यहाँ कुछ बड़ी घोषणा हुई, उसके बाद रॉ ऑफ एयर हो गई, और टीवी दर्शकों के लिए रॉ का अंत हुआ। लेकिन अरेना में बैठे लोगों के लिए रॉ का अंत नहीं हुआ, इसके बाद यहाँ एक डार्क मेन इवैंट हुआ। इस मैच में डीन एम्ब्रोज़, सेमी ज़ेन और सैथ रॉलिन्स, एजे स्टाइल्स का मुक़ाबला हुआ। लड़ाई आशा के अनुरूप अच्छी ही रही, और यहाँ टीम एम्ब्रोज़ की जीत हुई। कोई कुछ भी कहे लेकिन एजे और सैथ का एक साथ होना किसी ड्रीम मैच से कम नहीं हैं। WWE फैंस आगे भी यही चाहेंगे की ऐसा कोई मैच मेन स्टोरी में बने। क्योंकि हमेशा डार्क मैच का मेन स्टोरी से कोई लेना देना नहीं होता है। अब देखते हैं की ड्राफ्ट के बाद कौन कहाँ जाता है, और ये मैच होता भी है या नहीं।