आज की रॉ में कई बेहतरीन घटनाएँ हुई, लेकिन एक चीज़ ने सबको चौंका दिया और वो है फिन बैलर का रोमन रेन्स को हराना। अब फिन बैलर की WWE में क्या वैल्यू है इसका भी पता चल गया है। आज का मेन इवैंट था रोमन रेन्स vs फिन बैलर के बीच, और इस लड़ाई में दोनों ही स्टार्स काफी अच्छे दिखे। रोमन ने भी अपने सभी मुव्स खेले, लेकिन अंत में रोमन की हार हुई। इस मैच के बाद रॉ ऑफ एयर हो गई, और टीवी दर्शकों के लिए इस बार की रॉ का अंत हुआ। लेकिन अरेना में बैठे लोगों के लिए रॉ का अंत नहीं हुआ था। ऑफ एयर के बाद कुछ बेहतरीन पल लोगों ने देखे। इस मैच के बाद स्मैकडाउन के स्टार्स जॉन सीना, एजे स्टाइल्स, और डीन एम्ब्रोज़ का मेन इवैंट डार्क मैच हुआ। सीना और एम्ब्रोज़ की टीम ने सैथ रॉलिन्स और एजे स्टाइल्स की टीम को हराया। लोगों को ये मैच काफी अच्छा लगा। और इस बात से आगे एक चीज़ का पता चलता है की अब कोई भी स्टार्स कहीं भी दिख सकता है। ख़ासकर ऑफ एयर होने के बाद स्मैकडाउन और रॉ के स्टार्स कहीं भी लड़ सकते हैं। जो WWE फैंस के लिए अच्छी बात है।