WWE ने आज की रॉ में कई अहम घोषणा की, जिनमें रोमन रेन्स और रुसेव का समरस्लैम मैच सबसे अहम है। जब रुसेव और लाना अपनी शादी का जश्न मना रहे थे तब रेन्स वहाँ आए और उन्होने रुसेव को चुनौती दी।
इसके बाद रेन्स ने रुसेव और लाना पर कॉमेडी की जो सही में काफी फनी था। लोगों ने भी रेन्स के जोक्स को काफी एंजॉय किया। आज का मेन इवैंट था सिज़ेरो vs रुसेव।
इस लड़ाई में रुसेव की जीत हुई और फिर रेन्स ने आकार रुसेव को स्पीयर से चित किया। उसके बाद रॉ खत्म हुई और टीवी पर रॉ का अंत हुआ। लेकिन अरेना में बैठे लोगों के लिए रॉ खत्म नहीं हुई।
इसके बाद यहाँ रैंडी ऑर्टन और ब्रे वायट स्मैकडाउन से आए, और इनी दोनों के बीच बेहतरीन मैच हुआ। लोगों ने इन दोनों को ही अच्छा समर्थन दिया। एक बार सिस्टर एबीगेल से ब्रे जीतने वाले थे।
पर अंत में रैंडी की RKO से जीत हुई। आपको बता दें की ऑफ एयर होने के बाद जो भी मैच होता है वो टीवी पर कभी नहीं आता, ये सभी मैच अरेना में बैठे लोगों के मनोरंजन के लिए होते हैं।
Published 09 Aug 2016, 13:29 IST