WWE रॉ में समरस्लैम को लेकर स्टोरीलाइन चल रही है। WWE द्वारा समरस्लैम को लेकर कुछ मैचों का एलान कर दिया गया है। अब रॉ और स्मैकडाउन में जो कुछ भी होगा, वो सब समरस्लैम को ध्यान में रखकर होगा। इस बार का रॉ वॉशिंगटन में हुआ। रॉ के ऑफ एयर होने के बाद कोई भी डार्क मैच नहीं हुआ। मेन इवेंट मैच में सैथ रॉलिंस और डीन एम्ब्रोज़ ने टीम बनाकर द मिज़ और मिज़टूराज को 2 ऑन 3 हैंडीकैप मैच में हराया। मैच जीतने के बाद सैथ रॉलिंस ने हाथ बढाकर द शील्ड का सिग्नेचर स्टैप करना चाहा, जो शील्ड हमेशा जीत के बाद करती रही है। लेकिन डीन एम्ब्रोज़ जीत के बाद रिंग से उतरे और अंदर चले गए। रॉ ऑफ एयर होने के बाद सैथ रॉलिंस ने माइक उठाकर क्राउड को शुक्रिया कहा। WWE पिछले काफी समय से झलक दिखा रही है कि द शील्ड का रीयूनियन देखने को मिल सकता है। फैंस द शील्ड के रीयूनियन से बेहद खुश होंगे, लेकिन अब तक इस रीयूनियन में रोमन रेंस की झलक नहीं दिखी है और आगे शायद दिखे भी नहीं। रॉ में पिछले हफ्ते भी किसी तरह के डार्क मैच का एलान नहीं किया था। पिछले हफ्ते की रॉ में रोमन रेंस और समोआ जो के मैच के दौरान ब्रॉन स्ट्रोमैन ने आकर दोनों स्टार्स की पिटाई की थी। WWE रॉ और स्मैकडाउन के बाद डार्क मैचों और सैगमेंट्स का आयोजन काफी लंबे समय से करती आ रही है। लेकिन लगातार 2 हफ्ते से रॉ के बाद कोई भी डार्क मैच नहीं हुआ है। WWE रॉ के जनरल मैनेजर कर्ट एंगल ने इस बार के शो की धमाकेदार शुरुआत करते हुए एलान किया कि समरस्लैम में यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में रोमन रेंस, ब्रॉन स्ट्रोमैन, समोआ जो और ब्रॉक लैसनर के बीच फैटल 4 वे मैच होगा। एलान के बाद भी रोमन रेंस, स्ट्रोमैन और समोआ जो ने एक दूसरे पर अटैक कर दिया। तीनों स्टार्स को रोकने के लिए सिक्योरिटी गार्ड्स और रॉ रोस्टर के सुपरस्टार्स को बाहर आना पड़ा।