इंडिपेंडेंस डे पर हुए स्मैकडाउन लाइव एपिसोड में फैंस का काफी मजेदार मैच और सैगमेंट देखने को मिले। एरीजोना के फीनिक्स में स्मैकडाउन लाइव शुरु होने से पहले एक डार्क मैच हुआ, जिसमें द क्वीन शार्लेट फ्लेयर का सामना नटालिया के साथ हुआ। वहीं स्मैकडाउन और 205 लाइव शो खत्म होने के बाद एक जबरदस्त टैग टीम मैच देखने को मिला। Charlotte deaf. Natalya in a dark match! pic.twitter.com/P7XAoqNo3u — Prince Shane ?? (@ShaneAllison) July 4, 2017 जॉन सीना और शिंस्के नाकामुरा ने टैग टीम बनाई और उन दोनों का सामना रुसेव और मिस्टर मनी इन द बैंक बैरन कॉर्बिन से हुआ। इस मैच में सीना और नाकामुरा की टीम की जीत हुई। इसके अलावा स्मैकडाउन लाइव के शुरु होने से पहले शार्लेट और नटालिया के बीच हुए मैच में शार्लेट की जीत हुई। @AdamTheBlampied Nakamura and Cena vs Rusev and Corbin in the dark match tonight after 205Live pic.twitter.com/BHOvaTV7TR — Andrew (@FifthOf55) July 5, 2017 WWE डार्क मैच का आयोजन काफी लंबे समय से करा रही है, लेकिन अब स्मैकडाउन लाइव पर शो शुरु होने से पहले भी डार्क मैच कराए जाते हैं। ऑफ एयर मैचों में विमेंस रैसलरों के मैच कम ही होते हैं, ज्यादातर पुरुष सुपरस्टार्स ही एक्शन में नजर आते हैं, लेकिन आज ऐसा नहीं था। WWE स्मैकडाउन लाइव पर अगले पीपीवी बैटलग्राउंड को लेकर तैयारी देखने को मिल रही है। WWE पहले ही जिंदर महल और रैंडी ऑर्टन के बीच पंजाबी प्रिजन मैच का एलान कर चुकी है। वहीं आज कुछ और मैचों के एलान हुए। रैसलमेनिया 33 के बाद WWE में लौटने वाले जॉन सीना और रूसेव के बीच बैटलग्राउंड पीपीवी में फ्लैग मैच होगा। मेन इवेंट मैच में इंडिपेंडेंस डे बैटल रॉयल हुई, इसमे स्मैकडाउन के कई बड़े सुपरस्टार्स ने हिस्सा लिया। बैटल रॉयल को एजे स्टाइल्स ने जीतने में कामयाबी पाई और वो यूएस चैंपियनशिप के नंबर 1 कंटैंडर बन गए। जिसका मतलब है कि बैटल ग्राउंड में एजे स्टाइल्स और केविन ओवंस के बीच चैंपियनशिप मैच होगा। बैटल रॉयल जीतने के बाद एजे स्टाइल्स सही से संभल भी नहीं पाए, तभी रिंग साइड कमेंट्री कर रहे केविन ओवंस ने आकर उन पर हमला कर दिया। लेकिन एजे स्टाइल्स ने वापसी कर केविन ओवंस को रिंग से बाहर कर दिया।