नेब्रास्का के ओमाहा में हुई रॉ के ऑन एयर होने से पहले रॉ के सुपरस्टार इलायस सैमसन ने एक नए सॉन्ग का डैब्यू हुआ। इलायस ने इस गाने को ओमाहा के लोगों के लिए डेडीकेट किया। इलायस सैमसन का रॉ में डैब्यू एक ड्रिफ्टर (घुमक्कड) के रूप में हुआ था, जोकि हाथों में गिटार लेकर एक जगह से दूसरी जगह पर घूमता रहता था और किसी से भी बात नहीं करता था। डैब्यू के थोड़े समय बाद कर्ट एंगल ने उन्हें डीन एम्ब्रोज़ के साथ मैच में डाल दिया, जिसमें डिसक्वालीफिकेशन के जरिए ड्रिफ्टर की जीत हुई। उसके बाद उनकी दुश्मनी डीन एम्ब्रोज़ और थोड़े समय के लिए फिन बैलर के साथ रही। रॉ में आने के बाद से ही मैच लड़ने से ज्यादा वो रिंग में फैंस के लिए परफॉर्म करते हुए नजर आए हैं। भले ही इलायस सैमसन को डैब्यू के बाद से ही कोई खास स्टोरीलाइन नहीं मिली है, लेकिन वो रॉ में किसी न किसी रूप में फैंस के साथ जरूर रूबरू हो जाते हैं। आज भी कुछ वैसा ही देखने को मिला जब उन्होंने रॉ के शुरु होने से पहले फैंस के सामने अपने नए सॉन्ग का डैब्यू करवाया। उन्हें इस गाने को लेकर अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला क्योंकि गाने में वो ओमाहा शहर का मजाक उड़ाते हुए नजर आए। इलायस हील के रूप में काम कर रहे हैं, ऐसे में उनकी इन हरकतों की वजह से फैंस की उनकी लेकर हीट (नफरत) बढ़ेगी जोकि बाद में सैमसन के लिए अच्छी साबित होगी। EXCLUSIVE: @IAmEliasWWE debuts a new song in Omaha, Nebraska, before #RAW goes on the air! pic.twitter.com/AQFjxTT5j6 — WWE (@WWE) September 5, 2017 सैमसन के लिए अगर WWE एक अच्छी स्टोरीलाइन लेकर आई तो ये उनके लिए काफी शानदार साबित हो सकता है। 29 साल के इलायस सैमसन 2014 से WWE का हिस्सा हैं, इस दौरान वो NXT में रहे और 2017 में उन्होंने मेन रोस्टर में डैब्यू किया।