इस हफ्ते स्मैकडाउन में न्यू डे का जलवा रहा और वो पूरी तरह एक्शन में रहे। डार्क मैच में न्यू डे ने बड़ी जीत हासिल की। और WWE यूनिवर्स को अपने प्रदर्शन से खुश कर दिया। रैसलिंग आईएनसी ने इस मैच के रिजल्ट की जानकारी दी। फास्टलेन जाने से पहले स्मैकडाउन का एपिसोड काफी शानदार रहा। पीपीवी में जाने से पहले मैंस और विमेंस दोनों ने अपना शानदार प्रदर्शन दिया। फास्टलेन में मेन इवेंट मैच में 6 सुपरस्टार्स का मुकाबला WWE चैंपियनशिप के लिए होगा। स्मैकडाउन के एपिसोड में क्राउड ने भी अच्छा साथ दिया। कैमरा रोल के बाद और पहले फैंस ने सुपरस्टार्स की जमकर सराहना की। ऑन एयर से पहले जेवियर वुड्स और बिग ई ने चैड गेबल और शैल्टन बेैंजामिन के साथ टैग टीम मुकाबला किया। बेबीफेस न्यू डे ने शानदार जीत हासिल की। क्राउड ने न्यू डे को चीयर किया।
फास्टलेन में स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप के लिए द उसोज का मुकाबला न्यू डे के साथ होना हैं। अगले हफ्ते फास्टलेन का आयोजन होगा। इसके लिए पहले से कई मैचों का एलान हो चुका हैं। जॉन सीना भी इस बार स्मैकडाउन में फास्टलेन का हिस्सा हैं। न्यू डे ने हमेशा अपने प्रदर्शन से फैंस का दिल जीता हैं। और इस बार भी फास्टलेन में फैंस को कुछ इसी तरीके का इंतजार हैं। इस बार न्यू डे के पास चैंपियन बनने का अच्छा मौका हैं। वैसे अफवाहों की मानें तो न्यू डे को जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा हैं।