इस हफ्ते के स्मैकडाउन लाइव से पहले फैंस को 8 मैन टैग टीम मैच देखने को मिला। इस मैच में ल्यूक हार्पर ने एडन इंग्लिश को पिन करके जीत दर्ज की। अपने होम क्राउड के सामने हार्पर ने टाय डिलिंजर, अमेरिकन एल्फा के साथ टीम बनाकर एरिक रोवन, एडन इंग्लिश और द एस्सेंशन को हराया। ल्यूक हार्पर का अपने होम क्राउड के सामने प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। अपने पिछले तीनों मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। रैसलमेनिया से पहले ल्यूक हार्पर मेन इवेंट की तरफ बढ़ रहे थे, लेकिन अब उन्हें डार्क मैचों में धकेल दिया गया है। ऐसा लगता है कि WWE के पास ल्यूक हार्पर के लिए फिलहाल कोई प्लान नहीं है। स्मैकडाउन लाइव एपिसोड में ल्यूक हार्पर का कोई भी मैच नहीं था। WWE ने ल्यूक हार्पर को उनके होमक्राउड के सामने स्मैकडाउन में परफॉर्म नहीं करने दिया। 8 मैन टैग टीम मैच के दौरान ल्यूक हार्पर सबसे आखिरी में आए, उन्हें फैंस से जबरदस्त समर्थन मिला। उनकी एंट्री के दौरान ‘Welcome home” और “We want Harper" के चैंट्स सुनाई दे रहे थे। मैच के दौरान,ल्यूक हार्पर ने रिंग के पास बैठे अपने 5 साल के बेटे को फ्लाइंग किस किया। मैच खत्म होने के बाद ल्यूक हार्पर के साथियों ने उनको रिंग में छोड़ दिया ताकि वो अपने होमक्राउड के सामने सेलिब्रेट कर सकें। स्मैकडाउन के पिछले एपिसोड्स को देखकर लग रहा था कि आने वाले समय में एडन इंग्लिश और ल्यूक हार्पर के बीच मैच देखने को मिल सकता है। मनी इन द बैंक पीपीवी को शुरु होने में 2 हफ्ते का समय रह गया है। ऐसे में फैंस को एडन और ल्यूक के बीच मैच देखने को मिल सकता है। रैसलमेनिया से पहले ल्यूक हार्पर ने अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया था। उन्हें फैंस का भी शानदार समर्थन मिला था। WWE को ल्यूक हार्पर के लिए जल्द से जल्द किसी अच्छी स्टोरी पर काम करना पड़ेगा।