Smackdown Live के शुरू होने से पहले क्या हुआ?

25 जुलाई को स्मैकडाउन लाइव के एपिसोड शुरू होने से पहले द हाइप ब्रदर्स का सामना डार्क मैच में द एसेंशन से हुआ। WWE हर हफ्ते स्मैकडाउन के शुरू होने से पहले और खत्म होने के बाद डार्क मैक कराती हैं। वो मैच सिर्फ एरीना में बैठे दर्शकों के लिए ही होते हैं और उन्हें टीवी पर टेलिकास्ट नहीं किया जाता।

Ad

हाइप ब्रदर्स के जैक रायडर और मौजो राऊली का द एसेंशन के कॉनर और विक्टर के साथ काफी पुराना इतिहास रहा है। पिछले साल हुए समरस्लैम के प्री शो में हाइप ब्रदर्स ने अमेरिकन एल्फा और द उसोज के साथ टीम बनाकर 12 मैन टैग टीम मैच में द वौंडविलंस, ब्रीजांगो और द एसेंशन की टीम से सामना हुआ। उसके बाद द हाइप ब्रदर्स ने द एसेंशन को स्मैकडाउन लाइव के एपिसोड में हराकर वो सरर्वाइवर सीरीज में होने वाले ट्रेडिशनल 10 ऑन 10 मैच के लिए स्मैकडाउन टीम की हिस्सा बने। आज हुए डार्क मैच में द हाइप ब्रदर्स ने आसानी से द एसेंशन को हराया। व्यूवर्स के मुताबिक यह काफी बेकार मैच था। हालांकि मौजो राऊली, जिनकी कि यह होम टाउन है, उन्हें क्राउड से अच्छा समर्थन मिला।

कई अफवाहों के मुताबिक द हाइप ब्रदर्स जल्द ही अलग हो सकते हैं और इसकी शुरुआत इंडिपेंडेंट डे बैटल रॉयल के दौरान हुई थी, जहां मौजो राऊली ने जैक रायडर को एलिमिनेट किया था। उसके बाद से ही इन दोनों के बीच मतभेद दिखने शुरू हो गए थे और हो सकता है दोनों में से कोई हील टर्न लेकर आधिकारिक तौर पर अलग हो सकते हैं। यह अच्छा है कि WWE लाइव ऑडियंस के लिए ऐसे मैच लेकर आती है, जिन्हें की टीवी पर टेलीकास्ट नहीं किया जाता। हालांकि इस बात पर ध्यान देना होगा कि फैंस को ज्यादा बोरिंग मैच देखने को ना मिले।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications