इस हफ्ते स्मैकडाउन के ऑन एयर होने के पहले 6 मैन टैग टीम मैच फैंस को देखने को मिला। इस मैच में ब्रीजांगो और टाय डिलिंजर की टीम ने एडियन एंग्लिश और द क्लोन्स के खिलाफ मैच लड़ा और जीत दर्ज की।
आपको बता दें कि सिमोन गोच को WWE रिलीज कर चुका है, जिसके बाद से एडिन इंग्लिश अपने सिंगल करियर की ओर बढ़ रहे हैं कई बार उनका मुकाबला टाय डिलिंजर के खिलाफ हुआ है। जब से डिलिंजर ने स्मैकडाउन में डेब्यू किया है उसके बाद से उनके लिए को भी फिउड तैयार नहीं किया है। फैशन पुलिस जो स्मैकडाउन में ब्रीजांगो के नाम जाने जाते हैं उन्हें टैग टीम की पिक्चर में डाला गया था लेकिन जल्द ही उन्हें बाहर कर दिया गया जबकि क्लोन्स को रिपैक्ज किया गया है तभी से उन्हें ज्यादा मौके मिले हैं। फैंडेंगो, टायलर ब्रीज और टाय डिलिंजर का सामना एडिन इंल्गिश, प्राइमो और एपिको के खिलाफ 6 मैन टैग टीम मैच में हुआ। ये मैच एक डार्क मैच था जब स्मैकडाउन ऑफर एयर हो गया था। इस मैच के लिए क्राउड का भी पोजेटिव रिएक्शन देखने को मिला ज्यादातर टाय डिलिंजर को फैंस ने पसंद किया। टाय डिलिंजर को इस हफ्ते के स्मैकडाउन में देखा गया था उन्होंने सैमी जेन के साथ ड्रिंकिंग टेस्टिंग का एडवर्टाइज सैगमेंट किया था। इससे पहले डार्क मैच में एडियन इंग्लिश का फिउड ल्यूक हार्पर के खिलाफ देखने को मिलता रहा है। इस दोनों सुपरस्टार्स का फिउड डार्क मैच में काफी लंबा चला है जो किसी का भी नहीं चला।