लभगग 371 दिनों का इंतजार फैंस का रैसलमेनिया 34 पर खत्म हुआ जब अंडरटेकर ने अपने अंदाज में दस्तक दी। महीने भर से कयास लगाया गया जा रहा था कि टेकर बनाम सीना मैच होगा लेकिन पुष्टि किसने नहीं की थी। सीना बार बार टेकर से जवाब मांग रहे थे लेकिन टेकर ने चुप्पी साधी हुई थी। लेकिन अब रैसलमेनिया में सदी का सबसे बड़ा मैच हो चुका है जिसको टेकर ने पूरी भड़ास निकालते हुए सीना से जीत लिया। दरअसल जॉन सीना फैंस के बीच बैठे हुए थे और वो रैसलमेनिया को देख रहे थे। इस दौरान उन्होंने फैंस के साथ फोटो खिंचवाइ, शुरुआती मैच का फैंस के साथ एंजोए किया। बच्चों के साथ वो बार बार दिखाई दिए। जबकि सीना के हाथ में गिलास भी देखा गया। सीना ने सबसे ज्यादा शार्लेट और असुका के मैच को पसंद किया। तभी एक रेफरी ने सीना को कुछ बताया जिसके बाद वो बैकस्टेज भागते हुए नजर आए। सीना लॉकर रुप में तब भागे जब शार्लेट और असुका का मैच खत्म हो चुका था। इन सभी तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि सीना कितनी मस्ती कर रहे हैं। रैसलमेनिया के कुछ मैच हो जाने के बाद सीना रिंग में आए और वो अंडरटेकर के आने का इंतजार करने लगे। लाइट्स ऑफ हुई, लेकिन वहां अंडरटेकर की बजाय इलायस आ गए और हमेशा की तरह रिंग में आकर अपना गाना गाने लगे। सीना ने गुस्से में आकर इलायस को मारा। फिर क्या था सीना का पारा चढ़ गया और उन्होंने इलायस की धुनाई कर दी। सीना एरिना को छोड़कर जाने वाले थे कि अंडरटेकर का म्यूजिक बज गया और उनकी एंट्री हो गई। जिसके बाद फैंस को सदी का सबसे बड़ा मैच देखने को मिला। टेकर अच्छी फिटनेस के साथ रिंग में आए जबकि सीना काफी डरे हुए लग रहे थे। अंडरटेकर ने सीना को हराकर सभी सवालों का जवाब दे दिया है लेकिन देखना होगा कि क्या रैसलमेनिया 35 पर डैडमैन वापसी करते हैं या नहीं।