पिछले साल, रोमन रेंस की बीमारी के बारे में पता लगने से पहले रूमर्स यह आ रहे थे कि उनके कजिन ब्रदर द रॉक WWE में अपनी वापसी कर सकते हैं। जिसके बाद WWE रोमन रेंस और द रॉक के बीच रैसलमेनिया 35 में एक मुकाबला तय कर सकती है। किंतु रोमन रेंस की बीमारी के बारे में पता चलने, और उनके WWE से दूर जाने के बाद यह रूमर्स गलत साबित हो गया।
लेकिन रोमन रेंस ने अपने सभी दर्शकों को सरप्राइस देते हुए रैसलमेनिया के पहले ही अपनी वापसी की घोषणा कर दी। साथ ही रैसलमेनिया 35 के दौरान रोमन रेंस किसी रैसलर से मुकाबला लड़ते हुए भी नजर आ सकते हैं। रोमन रेंस के फिट होने के बाद यदि WWE चाहे तो वह रोमन रेंस का मुकाबला उनके कजिन ब्रदर द रॉक के साथ तय कर सकती है। चलिए जान लेते हैं उन 5 चीजों के बारे में जो रैसलमेनिया 35 में रोमन रेंस और रॉक के बीच मुकाबला होने से घटित हो सकती है।
#5 फेस vs फेस रैसलर मुकाबला
द रॉक को WWE दर्शक काफी पसंद करते हैं, और वे “प्यूपिल चैम्प” कहलाते है। द रॉक WWE के अलावा हॉलीवुड में भी काफी बड़े सुपरस्टार माने जाते हैं। जबकि ल्यूकीमिया से वापसी के बाद रोमन रेंस को भी दर्शको द्वारा काफी समर्थन देखने को मिल रहा है। ऐसे में यदि WWE इस मुकाबले को रैसलमेनिया में दिखाती है तो यह एक फेस vs फेस मुकाबला होगा। इस मुकाबले में यह देखना दिलचस्प होगा कि दर्शक किस रैसलर को ज्यादा समर्थन करते हैं।
यदि रोमन रेंस ल्यूकेमिया के कारण WWE से नहीं जाते तब रोमन रेंस को यूनिवर्सल चैंपियनशिप नहीं छोड़नी पड़ती। एवं WWE, यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए द रॉक और रोमन रेंस के बीच मुकाबला दिखा सकती थी। किंतु किसी भी चैंपियनशिप के लिए दोनों ही रैसलर के बीच मुकाबला न होने के बावजूद, हर दर्शक यह मुकाबला देखना चाहेंगे ।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं
#4 अगर रोमन रेंस जीत गए
संयोग से यदि WWE रोमन रेंस और द रॉक के बीच एक मुकाबला रैसलमेनिया 35 में तय करती है, तब इस मुकाबले में रोमन रेंस के जीतने की संभावना अधिक है। क्योंकि कुछ साल पहले जॉन सीना से मुकाबला लड़ने के लिए द रॉक ने अपनी वापसी की थी, और पहले मुकाबले में जॉन सीना को हराया था। जिसके ठीक 1 साल बाद जॉन सीना ने अपना बदला लेते हुए द रॉक से अपनी चैंपियनशिप वापस ली। लेकिन तब की बात अलग थी, आज द रॉक काफी बड़े हॉलीवुड स्टार बन चुके हैं। द रॉक अपनी आगामी हॉलीवुड मूवी करने के लिए काफी व्यस्त हैं। इस कारण वे लंबे समय के लिए WWE में अपनी वापसी नहीं कर सकते। यहीं कारण है कि रोमन रेंस और द रॉक के बीच हमें सिर्फ एक मुकाबला ही देखने को मिलेगा। जिसमें रोमन रेंस के हारने की संभावना काफी कम है।
#3 अगर द रॉक जीत जाए
भले ही रोमन रेंस की जीतने की संभावना, द राॅक की तुलना में अधिक हो। किंतु WWE अपने दर्शकों को सरप्राइज़ देने के लिए जानी जाती है। ऐसा हो सकता है कि द रॉक उस मुकाबले में सभी को हैरान करते हुए रोमन रेंस को हरा दे और रोमन रेंस की हार का कारण, उनका ल्यूकीमिया के कारण कमजोर होना हो। अगर ऐसा हुआ तो भविष्य में इन दोनों ही रैसलर के बीच एक और मुकाबला देखने को मिलेगा, जिसमें रोमन रेंस कड़ी मेहनत करने के बाद द रॉक को हराते हुए नजर आएंगे।
#2 दोनों के बीच मुकाबला काफी छोटा हो
रोमन रेंस द्वारा भले ही अपनी वापसी को लेकर बड़ा बयान दे दिया गया हो, किंतु उन्हें पूरी तरह से फिट होने में अभी कुछ समय शेष है। जिस कारण रोमन रेंस पहले की तरह WWE में लंबे समय वाले मुकाबले शायद नहीं लड़ पाएंगे। ठीक इसी तरह रैसलमेनिया 29 के बाद द रॉक ने भी WWE में कोई मुकाबला नहीं लड़ा है, जिस कारण उन्हें भी लंबी अवधि वाले मुकाबले लेने में दिक्कत हो सकती है। इन कारणों से स्पष्ट है कि यदि यह मुकाबला हुआ तो WWE इसे काफी छोटा रखेगी। उसी तरह जैसा मुकाबला हमें ब्रॉक लैसनर और गोल्डबर्ग के बीच मुकाबले में देखने को मिला था।
#1 रैसलमेनिया के मेन इवेंट में परिवर्तन
रोंडा राउजी और बैकी लिंच के बीच मुकाबला रैसलमेनिया में तय होने के बाद खबरों की मानें तो WWE इस मुकाबले को मैन इवेंट में रखना चाहती है। किंतु यदि द रॉक और रोमन रेंस के बीच मुकाबला रैसलमेनिया 35 के लिए तय किया गया। तो रोंडा राउजी और बैकी लिंच के मुकाबले के स्थान पर यह मुकाबला रैसलमेनिया के मैन इवेंट में होता हुआ नजर आ सकता है। जो दोनों ही महिला रैसलर रोंडा राउजी और बैकी लिंच के दर्शकों के लिए अच्छी बात नहीं होगी।