#2 दोनों के बीच मुकाबला काफी छोटा हो
रोमन रेंस द्वारा भले ही अपनी वापसी को लेकर बड़ा बयान दे दिया गया हो, किंतु उन्हें पूरी तरह से फिट होने में अभी कुछ समय शेष है। जिस कारण रोमन रेंस पहले की तरह WWE में लंबे समय वाले मुकाबले शायद नहीं लड़ पाएंगे। ठीक इसी तरह रैसलमेनिया 29 के बाद द रॉक ने भी WWE में कोई मुकाबला नहीं लड़ा है, जिस कारण उन्हें भी लंबी अवधि वाले मुकाबले लेने में दिक्कत हो सकती है। इन कारणों से स्पष्ट है कि यदि यह मुकाबला हुआ तो WWE इसे काफी छोटा रखेगी। उसी तरह जैसा मुकाबला हमें ब्रॉक लैसनर और गोल्डबर्ग के बीच मुकाबले में देखने को मिला था।
#1 रैसलमेनिया के मेन इवेंट में परिवर्तन
रोंडा राउजी और बैकी लिंच के बीच मुकाबला रैसलमेनिया में तय होने के बाद खबरों की मानें तो WWE इस मुकाबले को मैन इवेंट में रखना चाहती है। किंतु यदि द रॉक और रोमन रेंस के बीच मुकाबला रैसलमेनिया 35 के लिए तय किया गया। तो रोंडा राउजी और बैकी लिंच के मुकाबले के स्थान पर यह मुकाबला रैसलमेनिया के मैन इवेंट में होता हुआ नजर आ सकता है। जो दोनों ही महिला रैसलर रोंडा राउजी और बैकी लिंच के दर्शकों के लिए अच्छी बात नहीं होगी।