साल 2018 खत्म होने की कगार पर है जिसका मतलब है कि यह है इस साल WWE में हम कई पीपीवी, शानदार मुकाबले और चौंकाने वाली एंट्रियों समेत कई चीजों को देख चुके हैं। यह कहना गलत नहीं होगा कि यह साल WWE का काफी शानदार रहा है।
हालांकि इस साल कई ऐसी चौंकाने वाली चीजें हुई जिसकी उम्मीद नहीं थी और शायद ये चौंकाने वाली चीजें ना हुईं होती है परिणाम कुछ और ही होता। इसी कड़ी में हम बात करेंगे उन 5 चौंकाने वाली चीजों के बारे में जो अगर ना होती तो WWE में क्या होता?
अगर जेसन जॉर्डन को चोट ना लगती?
जेसन जॉर्डन का चोटिल होना वाकई काफी दुर्भाग्यपूर्ण रहा। 3 बार के टैग टीम चैंपियन जैसे ही कर्ट एंगल के बेटे के रूप में आए उसके बाद उन्हें जल्द ही चोट का सामना करना पड़ा।
अगर जेसन जॉर्डन चोटिल नहीं होते तो निश्चित रूप से वह एक हील के रूप में नज़र आते और अपने पिता कर्ट एंगल के पावर का इस्तेमाल करते। इसके अलावा रैसलमेनिया 34 में कर्ट एंगल और जेसन जॉर्डन के बीच मुकाबला भी देखने को मिल सकता था।
अगर निकोलस को पार्टनर नहीं बनाते ब्रॉन स्ट्रोमैन?
रैसलमेनिया 34 में ब्रॉन स्ट्रोमैन ने द बार के खिलाफ टैग टीम चैंपियनशिप के लिए होने वाले मुकाबले में 10 साल के बच्चे निकोलस को अपना टैग टीम पार्टनर बनाया।
अगर स्ट्रोमैन टैग टीम पार्टनर के रूप में निकोलस को ना लेते तो निश्चित रूप से बॉबी लैश्ले उनके टीम पार्टनर हो सकते थे जिन्होंने रैसलमेनिया 34 के बाद हुई मंडे नाइट रॉ में वापसी की थी।
क्या होता अगर असुका रैसलमेनिया में जीत हासिल करतीं?
रैसलमेनिया 34 में शार्लेट फ्लेयर ने असुका को हराकर उनकी 2 साल से चली आ रही जीत की स्ट्रीक को तोड़ दिया।
अगर इस मुकाबले में असुका जीत हासिल करतीं तो वह ना केवल स्मैकडाउन लाइव विमेंस टाइटल अपने नाम करती बल्कि विमेंस डिवीजन में अपनी पकड़ मजबूत कर सकती थीं।
अगर एंजो अमोरे को WWE नहीं निकालती?
जनवरी 2018 में रॉ की 25वीं से कुछ घंटे पहले एंजो अमोरे को WWE ने रिलीज कर दिया था। इसकी वजह थी कि एक महिला ने उनपर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे।
अगर एंजो अमोरे कंपनी ने निकाले नहीं जाते तो निश्चित रूप से वह चैंपियन बने रहते जिसके बाद WWE को नए चैंपियन की तलाश नहीं करनी पड़ती। इसके अलावा एंजो अमोरे ने रॉ में नाया जैक्स और एलेक्सा ब्लिस के साथ लव ट्राइंगल में शामिल होने के संकेत दिए थे।
क्या होता अगर डेनियल ब्रायन रिटायरमेंट से वापस नहीं आते?
इस साल WWE में सबसे शानदार चीजों में अगर कोई चीज हुई है तो वह है डेनियल ब्रायन की रिटायरमेंट के बाद वापसी। ब्रायन ने लगभग 2 साल पहले चोट के कारण रैसलिंग से रिटायरमेंट ले ली थी।
वहीं डेनियल ब्रायन अगर रिटायरमेंट के बाद वापसी नहीं करते तो पेज कभी भी स्मैकडाउन की जनरल मैनेजर नहीं बनतीं, हो सकता था कि वह रॉ में कर्ट एंगल की जगह ले लेतीं लेकिन ब्रायन के स्मैकडाउन लाइव के जनरल मैनेजर रहते हुए पेज कभी स्मैकडाउन की जनरल मैनेजर नहीं बनतीं।