साल 2018 में हुई 5 बड़ी घटनाएं जो अगर नहीं होती तो WWE में क्या होता?
साल 2018 खत्म होने की कगार पर है जिसका मतलब है कि यह है इस साल WWE में हम कई पीपीवी, शानदार मुकाबले और चौंकाने वाली एंट्रियों समेत कई चीजों को देख चुके हैं। यह कहना गलत नहीं होगा कि यह साल WWE का काफी शानदार रहा है।
हालांकि इस साल कई ऐसी चौंकाने वाली चीजें हुई जिसकी उम्मीद नहीं थी और शायद ये चौंकाने वाली चीजें ना हुईं होती है परिणाम कुछ और ही होता। इसी कड़ी में हम बात करेंगे उन 5 चौंकाने वाली चीजों के बारे में जो अगर ना होती तो WWE में क्या होता?
अगर जेसन जॉर्डन को चोट ना लगती?
जेसन जॉर्डन का चोटिल होना वाकई काफी दुर्भाग्यपूर्ण रहा। 3 बार के टैग टीम चैंपियन जैसे ही कर्ट एंगल के बेटे के रूप में आए उसके बाद उन्हें जल्द ही चोट का सामना करना पड़ा।
अगर जेसन जॉर्डन चोटिल नहीं होते तो निश्चित रूप से वह एक हील के रूप में नज़र आते और अपने पिता कर्ट एंगल के पावर का इस्तेमाल करते। इसके अलावा रैसलमेनिया 34 में कर्ट एंगल और जेसन जॉर्डन के बीच मुकाबला भी देखने को मिल सकता था।