मंडे नाइट रॉ के मेन इवेंट में साशा बैंक्स ने शार्लेट को हराकर विमेंस चैंपियनशिप अपने नाम की। साशा बैंक्स तीसरी बार विमेंस चैंपियन बनीं। ऑफ एयर होने के बाद रॉ में डार्क मैच हुआ। WWE यूएस चैंपियन रोमन रेंस ने यूनिवर्सल चैंपियन केविन ओवंस को हराया। WWE रॉ को साशा बैंक्स के रूप में नया चैंपियन मिल गया है। रॉ के आखिर में रिक फ्लेयर रिंग में आए और उन्होंने साशा बैंक्स का हाथ उठाकर विजेता की तरह लहराया। साशा बैंक्स के लिए बेहद ही भावुक करने वाला पल होगा। रॉ के बाद साशा बैंक्स ने इंटरव्यू में कहा कि अब शार्लेट चैंपियनशिप को मिस कर रही होंगी, जोकि उनके पास नहीं है।
बाद में विमेंस चैंपियनशिप बैल्ट की साइड प्लेट्स उनके नाम से बदली गई। इस दौरान बेली उनके साथ थी, बेली ने अपने बॉयफ्रैंड के साथ सगाई कर ली है। बेली ने मजाक में कहा कि बैल्ट में उनका नाम भी होना चाहिए था।
रॉ के बाद रोमन रेंस ने अपना बयान देते हुए दिखाई दिए। रोमन रेंस ने रॉ में केविन ओवंस को हराया और वो रोडब्लॉक में होने वाले यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच के नंबर 1 कंटैंडर नब गए हैं। रोडब्लॉक साल का आखिरी पीपीवी होगा। रोमन रेंस ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "मैं इसके लिए भगवान का शुक्रिया करना चाहता हूं, उनके साथ के बिना मैं कुछ नहीं कर पाता। मैंने जैसा कहा था, वैसा ही किया। मैंने मैच के लिए कहा और उसे जीतकर दिखाया। मेरे दिल में केविन ओवंस के लिए काफी इज्जत है और वो दुनिया भर के प्रोमोशंस में रैसलिंग कर चुके हैं। लेकिन उन्हें मेरे जैसा प्रतिद्वंदी नहीं मिला होगा।