wwe के आलोचक आज के रॉ एपिसोड का शायद इतना अच्छा नहीं कहेंगे क्योंकि ये एक साइन कॉन्ट्रैक्ट पर खत्म हुआ। लेकिन बड़े तौर पर देखा जाए तो ये काफी अच्छा एपिसोड रहा। टैग टीम मैच, रोमन रेंस और एजे स्टाइल्स की लडाई और डीन एम्ब्रोज, क्रिस जैरिको के बीच एक शानदार सैगमेंट हुआ। WWE फैंस को पहला असाइलम मैच देखने को मिलेगा, जिसको लेकर फैंस काफी ज्यादा उत्साहित होंगे। इस मैच में क्रिस जैरिको औऱ डीन एम्ब्रोज एक केज के अंदर बंद होंगे। जिसमें काफी सारे हथियार होंगे। ये कुछ ऐसा है जिसको लेकर क्रिएटिव्स अपनी पीठ थपथपा सकते हैं। उम्मीद है कि फैंस को एक धमाकेदार मैच देखने को मिलेगा। रॉ के ऑफ एयर होने के बाद क्रिस जैरिको वापिस आए और ग्रींसबोरो की बेइज्जती करना शुरु कर दिया। उसके बाद उन्होंने गुहार लगाई की डीन एम्ब्रोज बाहर आकर उनसे माफी मांगे। क्रिस जैरिको की आधी विश पूरी हुई जब लूनाटिक फ्रिंज बाहर आए और आकर जैरिको के साथ बकवास करने लगे। रैसलिंग इंक डॉट कॉम के मुताबिक काफी सारे लोग मेन इवेंट के दौरान ही एरिना छोडकर चले गए थे ताकि उन्हें ट्रैफिक में ना फंसना पड़े।