इस हफ्ते की स्मैकडाउन में देखने को मिला कि कैसे फास्टलेन में टाइटल के लिए होने वाले ट्रिपल थ्रेट मैच को किस तरह से फेटल 5वे मैच में बदला गया। 205 लाइव के बाद फैंस को जबरदस्त मैच देखने को मिला। जिसमें चैंपियन एजे स्टाइल्स ने पूर्व चैंपियन जिंदर महल का सामना किया। इस हफ्ते स्मैकडाउन में देखने को मिला था कि जिंदर महल ने यूएस टाइटल ओपन चैलैंज में दखल दिया। उससे पहले रुड और रैंडी ऑर्टन का प्रोमो चल रहा था लेकिन जिंदर ने आकर रुड और रैंडी को खल्लास मारा। जिंदर महल ने साल 2017 दिसंबर में एजे स्टाइल्स के खिलाफ चैंपियनशिप बेल्ट को गंवाया था। इस हार के बाद जिंदर कभी चैंपियन नहीं बन पाए। अब चैंपियन एजे स्टाइल्स का मैच फेटल 5वे में केविन ओवंस, सैमी जेन, बैरन कॉर्बिन और डॉल्फ जिगलर के खिलाफ फास्टलेन में होने वाला है। फास्टलेन पीपीवी ब्लू ब्रांड का एक्सक्लूसिव पीपीवी है जो रैसलमेनिया से पहले होगा। इस हफ्ते की स्मैकडाउन में एजे स्टाइल्स को ब्रॉडकास्ट नहीं किया गया था लेकिन डार्क मैच में चैंपियन अपने फैंस के लिए जरुर बाहर आया।
205 लाइव के बाद कैमरा बंद हुआ और एजे स्टाइल्स ने लाइव ऑडियंस के सामने डार्क मैच में हिस्सा लिया। एजे स्टाइल्स और जिंदर महल के बीच ये शानदार मैच फैंस को देखने को मिला। एजे स्टाइल्स ने अपना टाइटल एक बार फिर से डिफेंड किया। स्टाइल्स फिनिमिनेल फॉर आर्म मारकर मैच को जीता। खैर, एजे स्टाइल्स अब अपने टाइटल को डिफेंड फास्टलेन में चार सुपरस्टार के खिलाफ करेंगे। अगर एजे स्टाइल्स अपने टाइटल को सफलतापूर्वक डिफेंड कर लिया तो रैसलमेनिया में शिंस्के नाकामुरा के खिलाफ खिताबी मुकाबला लड़ेंगे। अब देखना दिलचस्प होगा कि ग्रैंड स्टेज से पहले इस पीपीवी में क्या नतीजा निकलता है।