स्मैकडाउन में WWE चैंपियनशिप के लिए ब्रे वायट, जॉन सीना और एजे स्टाइल्स के बीच ट्रिपल थ्रैट के रोमांचक मैच के बाद भी फैंस को एक शानदार मैच देखने को मिला जिसको WWE यूनिवर्स ने काफी पसंद किया।
ऑफ एयर होने के बाद इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए डीन एम्ब्रोज और द मिज का मैच रखा गया, जिसमें एक बार फिर दोनों की दुश्मनी देखने को मिली। डीन ने डर्डी डिड्स मारकर इस मैच में जीत हासिल की और अपनी बादशाहत को कायम रखा।
खैर, आने वाले वक्त में मिज को एम्ब्रोज से दूर किया जा सकता है और जॉन सीना के खिलाफ उनका फिउड दिख सकता है। जैसे एम्ब्रोज के वक्त मरीस बीच में आती थी इस बार जॉन सीना की तरफ से उनकी गर्लफ्रेंड निकी बेली भी इस फिउड में दिख सकती है। सीना और मिज के फिउड के बीज एलिमिनेशन चैंबर से बोना शुरु कर दिए थे। डीन अब बैरन के खिलाफ है तो किसी भी वक्त मिज और एम्ब्रोज का फिउड खत्म कर दिया जाएगा। रैसलमेनिया के लिए ये दोनों ही बड़े सुपरस्टार है और एक साथ रिंग में फैंस ने इन्हें काफी समय पहले देखा था।This is awesome! @mikethemiz is hilarious! #ICTitle #MizVsAmbrose #SDLive #205Live pic.twitter.com/jM42uDH1VA
— Louie Ven†ura ? (@LouieVentura) February 15, 2017