स्मैकडाउन में WWE चैंपियनशिप के लिए ब्रे वायट, जॉन सीना और एजे स्टाइल्स के बीच ट्रिपल थ्रैट के रोमांचक मैच के बाद भी फैंस को एक शानदार मैच देखने को मिला जिसको WWE यूनिवर्स ने काफी पसंद किया। ऑफ एयर होने के बाद इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए डीन एम्ब्रोज और द मिज का मैच रखा गया, जिसमें एक बार फिर दोनों की दुश्मनी देखने को मिली। डीन ने डर्डी डिड्स मारकर इस मैच में जीत हासिल की और अपनी बादशाहत को कायम रखा।
डीन एम्ब्रोज का फिलहाल फिउड बैरन कॉर्बिन के खिलाफ चल रहा है जिसकी झलक हमने एलिमिनेशन चैंबर में दिखी थी। हालांकि ऑफ अयर से पहले डीन और बैरन की लड़ाई देखने को मिली थी। जब डीन रिंग में आ रहा थे तभी बैकस्टेज से बैरन उन्हें मारते हुए एरीना में लेकर आए जहां उन्होंने डीन को बुरी तरह से पीटा जिसके बाद एम्ब्रोज को मेडिकर ट्रिटमेंट दिया गया। हालांकि पहले उम्मीद थी कि वो इस इंटरकॉन्टिनेंटल मैच के लिए मौजूद नहीं हो पाएंगे लेकिन डीन फिट होकर इस मैच के लिए आए। ये मुकाबला 205 लाइव के रिंग में हुआ। कुल 13 मिनट तक चले इस मैच को फैंस काफी पसंद किया वहीं डीन की जीत भी हुई। लंबे समय से डीन और द मिज का फिउड चल रहा था लेकिन स्मैकडाउन लाइव में डीन ने मिज को मात देकर इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन को दूसरी बार अपने करियर में हासिल किया था। वहीं हार के बाद मिज अपने टाइटल को फिर से हासिल करने के लिए उतावले दिखते रहते है जिसकी झलक हर स्मैकडाउन में दिखती है। वहीं डार्क साइड मैच में भी दोनों की कहानी फिर दोहराई गई जैसी पिछले कुछ महीनों से दिख रहा है। द मिज की पत्नी मरीस ने वहीं किया जो वो हमेशा से करती आ रही है।
खैर, आने वाले वक्त में मिज को एम्ब्रोज से दूर किया जा सकता है और जॉन सीना के खिलाफ उनका फिउड दिख सकता है। जैसे एम्ब्रोज के वक्त मरीस बीच में आती थी इस बार जॉन सीना की तरफ से उनकी गर्लफ्रेंड निकी बेली भी इस फिउड में दिख सकती है। सीना और मिज के फिउड के बीज एलिमिनेशन चैंबर से बोना शुरु कर दिए थे। डीन अब बैरन के खिलाफ है तो किसी भी वक्त मिज और एम्ब्रोज का फिउड खत्म कर दिया जाएगा। रैसलमेनिया के लिए ये दोनों ही बड़े सुपरस्टार है और एक साथ रिंग में फैंस ने इन्हें काफी समय पहले देखा था।