आज हुए स्मैकडाउन लाइव के मेन इवेंट मैच में एजे स्टाइल्स और इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन डीन एम्ब्रोज़ के बीच मैच हुआ। मैच के दौरान बैरन कॉर्बिन और द मिज़ भी रिंग साइड आ गए और सभी आपस में लड़ने लगे। ऑफ एय़र होने के बाद स्मैकडाउन लाइव में द मि़ और डीन एम्ब्रोज़ के बीच मैच हुआ।
डीन एम्ब्रोज़ और द मिज़ दिसंबर 2016 से इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए लड़ रहे हैं। उसके बाद 3 जनवरी की स्मैकडाउन में डीन एम्ब्रोज़ ने द मिज़ को हराकर इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप को अपने नाम किया। डार्क मैचों और हाउस शोज़ के आधार पर लग रहा है कि इन स्टार्स की दुश्मनी अभी खत्म नहीं होने वाली। ऐसा लग है कि ये दुश्मनी एलिमिनेशन चैम्बर तक जाएगी या फिर रैसलमेनिया में इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए कई स्टार्स के बीच मैच हो सकता है। यह भी पढ़ें:'WWE ने कभी डीन एंब्रोज को एक टॉप सुपरस्टार की नजर से नहीं देखा' ऐसा नहीं है कि WWE सिर्फ इन दोनों स्टार्स का ही आमना सामना करवाएगी। अगर ये एक फैटल 4 वे मैच बन जाते है, जिसमें बैरन कॉर्बिन और डॉल्फ जिगलर भी शामिल होंगे, तो ऐसे में स्टार्स की बजाय फैंस का ध्यान चैंपियनशिप पर जाएगा। भले ही कुछ भी हो, फैंस को एक अच्छा रैसलिंग मैच जरूर देखने को मिला। मौजूदा हालात को देखें तो इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप की फाइट काफी मजेदार है। WWE इस बैल्ट को लेकर अच्छी फाइट्स कराना चाहेगी।