WWE स्मैकडाउन (SmackDown) का शो इस हफ्ते शानदार रहा। लाइव शो में रोमन रेंस नजर नहीं आए। ऑफ एयर होने के बाद रोमन रेंस (Roman Reigns) ने शानदार मैच लड़ा। रोमन रेंस और द उसोज का मुकाबला ड्रू मैकइंटायर (Drew McIntyre) और द स्ट्रीट प्रॉफिट्स के साथ हुआ। पॉल हेमन (Paul Heyman) भी एक्शन में इस दौरान नजर आए।WWE दिग्गज पॉल हेमन भी इस बार एक्शन में नजर आएयूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेेंस के स्पेशल काउंसिल के रूप में इस समय पॉल हेमन काम कर रहे हैं। द उसोज ने भी रोमन रेंस का साथ अच्छा ब्लू ब्रांड में दिया है। फैंस ने इस बार ECW के चैंट्स शो में लगाए। इसके बाद पॉल हेमन रिंग में लड़ने चले गए। पॉल हेमन ने जिमी उसो से टैग मांगा और उन्होंने दे दिया। पॉल हेमन का पैर इस दौरान रोप्स में फंस गया और वो रिंग में गिर गए। मोंटेज फोर्ड ने पॉल हेमन को इसके बाद पीटना शुरू किया। जिमी उसो ने आकर पॉल हेमन को बचा लिया।John Clark@johnrclark12BRUH HEYMAN GOT IN ON THE ACTION 😆 🤣 @WRESTLEZONEcom #WWE #Smackdown7:43 AM · Oct 30, 20211412333BRUH HEYMAN GOT IN ON THE ACTION 😆 🤣 @WRESTLEZONEcom #WWE #Smackdown https://t.co/PZ7sjE1DNlपॉल हेमन इस समय 56 साल के है। WWE टीवी पर ज्यादातर वो मैनेजर की भूमिका में नजर आए है। रिंग में भी एक्शन में वो कई बार नजर आते रहे हैं। साल 2002 में अपना पहला मैच पॉल हेमन ने लड़ा था। पॉल हेमन ने अंतिम मैच साल 2014 में क्रिस जैरिको के खिलाफ लड़ा था। पॉल हेमन का बहुत बड़ा नाम WWE में है। एक साल पहले ब्रॉक लैसनर के साथ पॉल हेमन नजर आते थे। पिछले साल अगस्त में रोमन रेंस ने वापसी कर हील टर्न लिया था। इसके बाद पॉल हेमन भी उनके साथ आ गए। रोमन रेंस का हील रन सबसे जबरदस्त चल रहा है। इसका पूरा क्रेडिट पॉल हेमन को जाता है।हाल ही में लैसनर और रेंस की राइवलरी भी जबरदस्त रही थी। इसमें पॉल हेमन का रोल भी बहुत बड़ा रहा था। लैसनर को WWE ने पिछले हफ्ते सस्पेंड कर दिया था। लैसनर अब शायद कुछ समय के लिए WWE रिंग में नजर नहीं आएंगे। वापसी के बाद रेंस के साथ एक फिर उनकी राइवलरी शुरू होगी।