सैथ रॉलिन्स की वापसी के बाद लोग एक बात का इंतज़ार कर रहे हैं की कब सैथ और रोमन रेन्स का सामना होगा। इसका जवाब है मनी इन द बैंक। लेकिन लोग ये भी सोच रहे हैं इस बड़े पर व्यू से पहले सैथ और रेन्स कब लड़ते हुए दिखेंगे? सैथ की वापसी के बाद से ही उनकी अभी तक कोई लड़ाई नहीं हुई, कल की रॉ में भी सैथ और रेन्स का प्रोमो ही चला पर इन दोनों में से किसी की भी लड़ाई नहीं हुई। लेकिन ऑफ एयर होने के बाद एक ऐसी लड़ाई हुई जो किसी बड़े पे पर व्यू का मेन इवैंट भी हो सकती थी। इस लड़ाई में सैथ और रेन्स का सामना हुआ। सैथ ने यहाँ शेमस के साथ टीम बनाकर रोमन रेन्स और जॉन सीना से लड़ाई की। लड़ाई में सैथ, और सीना को काफी अच्छा समर्थन मिला। ये एक डार्क मेन इवैंट था। इस दौरान सभी स्टार्स ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। रेन्स और जॉन सीना ने भी पहले की तरह यहाँ सभी बड़े मुव्स खेले। अंत में रोमन रेन्स ने सैथ पर सुपरमैन पंच मारा, और फिर सीना ने सैथ को AA दी। उसके बाद शेमस को स्पीयर मारकर रेन्स ने लड़ाई का अंत किया। लोगों ने इस लड़ाई के दौरान काफी एंजॉय किया, क्योंकि चोट के बाद सीना और रॉलिन्स काफी अच्छे दिखे।