आज हमने देखा की WWE की सबसे पुरानी टैग टीम डड्ली बॉय्ज़ ने कंपनी से "रिटायरमेंट" ले लिया। वो यहाँ अपनी कुछ पुरानी बातें कर रहे थे की तभी यहाँ शाइनिंग स्टार्स रिंग में आ गए।
इन लोगों ने तो डड्लीज़ के फेयरवल का मज़ा खराब किया ही लेकिन असली विलन बनकर आए ल्यूक गैलोस और कार्ल एंडरसन। ल्यूक और कार्ल ने डड्लीज़ को काफी पीटा, और फिर डीवॉन को तो टेबल पर पटक दिया गया।
उसके बाद ब्रेक हो गया, और फिर सीधे मेन इवैंट ही दिखाया गया। पर WWE ने ट्वीट करके बताया की कैसे ये दोनों उठकर अरेना से बाहर गए, और इस दौरान लोग इन्हे काफी चीयर कर रहे थे। आपको बता दें की ये रिटायरमेंट स्टोरी का एक हिस्सा था, और शायद डड्लीज़ सही में रिटायर नहीं हो रहे हैं। इन दोनों ने कुछ ही दिनों पहले WWE के साथ 1 साल का कांट्रैक्ट साइन किया है। और आने वाले एक साल तक ये लोग यहीं दिखने वाले हैं। जब शाइनिंग स्टार्स अरेना में आए तब ही पता चल गया था की ये रिटायरमेंट कहानी का हिस्सा है, क्योंकि अभी डड्लीज़ विंस मैकमैहन के काफी करीब हैं। अब ये देखना अहम होगा की आने वाले समय में WWE इन्हे किस कहानी में रखती है।See what happened as The #DudleyBoys left the #RAW ring, perhaps for the last time. @BubbaRayDudley @TestifyDVon https://t.co/LCcdtJZvjO
— WWE (@WWE) August 23, 2016