नोट: न्यू डे को टैग टीम चैम्पियन बने हुए 357 दिन हो चुके है
कंपनी जहां एक तरफ चैम्पियन बदल रहे है, तो दूसरी तरफ बिग ई, कोफी किंगस्टन और ज़ेवियर वुड्स की जोड़ी ने लगभग एक साल से खुद को टैग टीम चैम्पियंस बनाएँ रखा है। शुरुआत में यह फ़ैसला इतना अच्छा नहीं लगा था और यह चीज भी सबके दिमाग में आ रही थी कि कंपनी से शील्ड के साथ क्या किया था। लेकिन जिस तरह की सफलता रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस और डीन एम्ब्रोज़ ने अलग होने के बाद पाई, क्या वहीं सफलता न्यू डे भी पा पाएगी?
किंगस्टन पहले भी शानदार मिड कार्ड चैम्पियन रहे है और वो यूनाइटिड स्टेटस और इंटरकॉन्टिनेन्टल चैंपियनशिप जीत चुके है। बिग ई भी इंटरकॉन्टिनेन्टल चैम्पियन रहे है, तो वुड्स अभी भी अपना नाम बनाने में लगे हुए है। तीनों में ही दोबारा चैम्पियन बनने की पूरी काबिलियत है, लेकिन क्या यह सिंगल्स स्टार्स बन पाएंगे?
किंगस्टन को काफी समय पहले ही मेन इवेंट स्टार बन जाना चाहिए और उन्हें इस किरदार में आना ही नहीं चाहिए था। उनमें चैम्पियन बनने के सारे गुण मौजूद है। वो शानदार टैग टीम चैम्पियन रहे है, इसलिए वो दोबारा मिड चैम्पियन बन सकते है।
समरस्लैम के बाद बिग ई को पुश देने की बात सामेन आ रही है। अब जब वो चोट के कारण बाहर है, तो क्या वो अपने आप को न्यू डे से अलग कर लेंगे? पर क्या उन्हें रॉ में रहना चाहिए, या फिर स्मैकडाउन में चला जाना चाहिए?
बिग ई के पास एक फायदा है कि वो किंगस्टन और वुड्स से ज्यादा ताकतवर है।
WWE में साइज़ का काफी फर्क पड़ता है, विंस मैकमैहन ने यह बात साबित भी करी है। वो निश्चित ही WWE वर्ल्ड टाइटल के लिए अपनी दावेदारी पेश कर सकते है और उसके बाद वो स्मैकडाउन लाइव में ही नज़र आ सकते है।
इन तीनों में से वुड्स का नाम सबको काफी रोमांचित करता हैं, उन्होंने अभी भी अपने टैलंट के हिसाब से प्रदर्शन नहीं किया है, लेकिन वो माइक के साथ अपनी काबिलियत साबित कर चुके है।
रविवार को निश्चित ही एक एरा खत्म हो जाएगा। न्यू डे अपनी चैंपियनशिप को क्लब के खिलाफ डिफ़ेंड कर सकते है, लेकिन जब वो एक बार हारेंगे, तो उन्हें अकेले ही अपनी राह चुन्नी चाहिए। यह तीनों साथ में काफी सफल रहे है, लेकिन अब वक़्त आ गया है कि यह तीनों अपने फ्यूचर के बारे में सोचे। बिग ई और किंगस्टन ने खुद को साबित किया हुआ है, अब बारी वुड्स की है।
Published 17 Aug 2016, 18:04 IST