हम सभी जानते हैं कि प्रोफेशनल रैसलिंग स्क्रिप्ट के हिसाब से चलती है। खासकर WWE में सभी चीज़ें स्क्रिप्ट के अनुसार होती हैं। रैसलर्स को कब कौन सा मूव इस्तेमाल करना है, इस बात की जानकारी उन्हें पहले से ही मिल जाती है। प्रोफेशनल रैसलिंग में रैफरियों का बहुत ही ज्यादा महत्व होता है। फैंस भले ही रैफरियों की तरफ ज्यादा ध्यान ना दें लेकिन उनका रोल काफी बड़ा होता है। जिस तरह किसी क्रिकेट मैच में अंपायर, MMA फाइट में रैफरी का रोल मैच या खेल को नियमों के तहत सुचारू रूप से चलाने का होता है। दरअसल WWE या प्रोफेशनल रैसलिंग में भी यही रोल रैफरी का होता है। आपने रैफरी के कान पर माइक लगा देखा होगा, रैफरी को बैकस्टेज अधिकारियों से रिंग में चल रहे मैच को लेकर दिशा-निर्देश मिले होते हैं। रैसलिंग मैच के दौरान रिंग में कभी भी कुछ भी हो सकता है। ऐसे में रैफरी कुछ खास तरह के इशारों से बैकस्टेज अधिकारियों को मैच की किसी स्थिति को लेकर जानकारी देते हैं। इसी तरह प्रो रैसलिंग और WWE में रैफरी अपने दोनों हाथों से "X" का साइन बनाते हैं। प्रो रैसलिंग भले ही स्क्रिप्टेड हो, लेकिन यहां कभी भी किसी भी रैसलर को गंभीर चोट लग सकती है। चोट ऐसी भी हो सकती है कि जिसकी वजह से रैसलर अपनी जगह से हिल भी नहीं पा रहा हो। दरअसल ऐसी किसी स्थिति में रैफरी "X" का साइन बनाकर बैकस्टेज अधिकारियों को इशारा देते हैं कि रैसलर चोटिल हो गया है। इसके जरिए बैकस्टेज मौजूद लोगों को रैसलर की चोट के बारे में अवगत कराया जाता है। इसके बाद मैडिकल अधिकारी आकर रैसलर की जांच करते हैं। आपको बता दें कि रैसलमेनिया 22 के दौरान मनी इन द बैंक लैडर मैच हो रहा था। तब रिक फ्लेयर को मैट हार्डी ने लैडर के ऊपर से सुप्लैक्स दिया और दोनों सुपरस्टार्स बुरी तरह नीचे गिरे। रिक फ्लेयर दर्द से करहा रहे थे कि तभी जिम कोर्डेरस और माइक शिओडा ने "X" का साइन बना दिया। हालांकि ये स्टोरीलाइन के लिहाज़ से किया गया था और फ्लेयर कुछ समय बाद ही मैच में वापिस आ गए थे। नीचे दी गई वीडियो में आप इस पल को देख सकते हैं।